Q. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है
(a) वेग
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) द्रव्यमान
(d) बल ।
Ans C
Q. प्लांक के अचर में किसका आयाम होता है
(a) ऊर्जा
(b) रैखिक गति
(c) कोणीय गति
(d) बल
Ans C
Q. एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है। उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल---
(a) कम हो जायेगा
(b) अधिक हो जाएगा
(c) लड़की की ऊंचाई पर निर्भर करेगा
(c) लड़की की ऊंचाई पर निर्भर करेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
Ans: a
Q. घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा
(a) कम हो जाएगा
(a) कम हो जाएगा
(b) बढ़ जाएगा
(c) उतना ही रहेगा
(c) उतना ही रहेगा
(d) कुछ नहीं कहा जा सकता
Ans :a
Q. यदि किसी चलती हुई वस्तु के वेग को दो गुना कर दिया जाए, तो उसका
(a) त्वरण दोगुना हो जाता है
(b) गतिज ऊर्जा दोगुनी हो जाती है।
(c) गतिज ऊर्जा चार गुना हो जाती है
(c) गतिज ऊर्जा चार गुना हो जाती है
(d) भार दोगुना हो जाता है।
Ans:C
Q. किसी पिंड के द्रव्यमान तथा भार में अंतर होता है, क्योंकि
(a) द्रव्यमान परिवर्तन होता है, जबकि भार स्थिर रहता है।
(b) द्रव्यमान स्थिर रहता है, जबकि भार परिवर्तनीय होता है।
(c) दोनों सत्य है।
(d) दोनों गलत हैं।
Ans: B
Q. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है
(a) प्रथम नियम ।
(a) प्रथम नियम ।
(b) द्वितीय नियम
(c) तृतीय नियम
(c) तृतीय नियम
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: C
Q. “कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा जब तक उस पर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है।'' यह कथन किसका है
(a) न्यूटन
(b) आइंस्टीन
(c) आर्किमिडीज
(d) गैलीलियो
Ans : a
Q. बल की परिभाषा आती है, न्यूटन के--
(a) गति के पहले नियम से
(b) गति के दूसरे नियम से
(c) गति के तीसरे नियम से
(d) गुरुत्वाकर्षण नियम से
Ans: a
Q. किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है
(a) गतिहीनता
(a) गतिहीनता
(b) जड़त्व
(c) कुल भार
(d) सक्रियता ।
Ans : B
Q. न्यूटन के पहले नियम को भी कहते हैं
(a) आघूर्ण का नियम
(b) जड़त्व का नियम
(c) ऊर्जा का नियम
(c) ऊर्जा का नियम
(d) संवेग का नियम
Ans : b
Q. गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है?
(a) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से ।
(b) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से ।
(c) घोड़े द्वारा अपने पैरों से पृथ्वी पर आरोपित बल से
(d) पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
Ans: d
Q. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है, तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है ।
(a) सापेक्षता सिद्धांत ।
(a) सापेक्षता सिद्धांत ।
(b) न्यूटन का पहला नियम
(c) न्यूटन का दूसरा नियम
(c) न्यूटन का दूसरा नियम
(d) न्यूटन का तीसरा नियम
Ans : B
Q. रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) न्यूटन का तृतीय नियम (b) न्यूटन का प्रथम नियम
(c) न्यूटन का द्वितीय नियम
(d) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(a) न्यूटन का तृतीय नियम (b) न्यूटन का प्रथम नियम
(c) न्यूटन का द्वितीय नियम
(d) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
Ans : a
Q. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है
(a) जड़त्व आघूर्ण
(b) द्रव्यमान का संरक्षण नियम
(c) विश्राम जड़त्व
(c) विश्राम जड़त्व
(d) गति का तीसरा नियम
Ans :c
Q. क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है
(a) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है।
(b) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती है।
(c) हो सकता है कि उसे कम बल लगाने की आवश्यकता हो
(d) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने की आवश्यकता हो
(a) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है।
(b) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती है।
(c) हो सकता है कि उसे कम बल लगाने की आवश्यकता हो
(d) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने की आवश्यकता हो
Ans: a
Q. बल गुणनफल है--
(a) द्रव्यमान और वेग का
(a) द्रव्यमान और वेग का
(b) द्रव्यमान और त्वरण का
(c) भार और वेग का
(c) भार और वेग का
(d) भार और त्वरण का
Ans : B
Q. जब कोई व्यक्ति चंद्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित
(a) पदार्थ की मात्रा में परिवर्तन होता है।
(b) भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है।
(c) भार में परिवर्तन होता है।
(d) मात्रा तथा भार दोनों में कमी होती है।
Ans b
Q. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं, तो g का मान
(a) बढ़ता है।
(b) घटता है।
(c) वही बना रहता है ।
(c) वही बना रहता है ।
(d) 45° अक्षांश तक घटता है।
Ans : a
Q. शरीर का वजन
(a) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है।
(b) ध्रुवों पर अधिकतम होता है।
(c) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है।
(d) मैदानों की तुलना में पहाड़ों पर अधिक होता है।
(a) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है।
(b) ध्रुवों पर अधिकतम होता है।
(c) विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है।
(d) मैदानों की तुलना में पहाड़ों पर अधिक होता है।
Ans : b
Q. व्यक्ति पृथ्वी की सतह की तुलना में चन्द्रमा की सतह पर अधिक ऊँचा क्यों उछल सकता है
(a) चन्द्रमा की सतह खुरदरी होती है।
(b) चन्द्रमा का कोई वायुमंडल नहीं होता है।
(c) चन्द्रमा में गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण पृथ्वी की तुलना में कम होता है।
(d) चन्द्रमा पृथ्वी से अधिक ठंडा होता है।
Ans : c
0 comments:
Post a Comment