21 JUNE CURRENT AFFAIRS INSHORT

1 ) फेमिना मिस इंडिया-2018 चुनी गईं 19 वर्षीय अनुकृति वास तमिलनाडु की रहने वाली हैं और चेन्नई के लोयोला कॉलेज से फ्रेंच साहित्य में बी.ए. कर रही हैं।

2 ) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने रोबोट के ज़रिए रेटिना (आंख का हिस्सा) की सर्जरी का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। लगभग 2 साल की परीक्षण अवधि के दौरान इस रोबोट ने 12 सफल ऑपरेशन किए।

3 ) 37 देशों पर किए गए शोध के मुताबिक, 2017 में केवल 25% भारतीय युवा इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे थे जिसके चलते भारत सबसे कम इंटरनेट इस्तेमाल किए जाने वाले देशों में रहा।

4 ) गुजरात सरकार ने गिर राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य में एशियाई शेरों को परेशान या अवैध रूप से आकर्षित करने वालों के लिए 7 साल तक की सज़ा निर्धारित की है।

5 ) छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम को जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है और वह बी.बी. व्यास का स्थान लेंगे।

6 ) नैशनल हेल्थ प्रोफाइल (एनएचपी) 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 11,082 की जनसंख्या पर एक सरकारी एलोपैथिक डॉक्टर है। रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में 28,391 लोगों पर जबकि दिल्ली में 2,203 लोगों पर एक डॉक्टर है।

7 ) अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश कर रहे अभिभावकों को उनके बच्चों से दूर करने वाली नई अमेरिकी अाप्रवासी नीति की ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने आलोचना की है।

8 ) सरकारी हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी पवन हंस को खरीदने के लिए इच्छुक पक्षों ने बोली लगाई है। विनिवेश योजना के तहत सरकार अपनी 51% हिस्सेदारी बेचना चाहती है। केंद्र और ओएनजीसी की संयुक्त उपक्रम पवन हंस के लिए प्रारंभिक बोली जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून थी।   

9 ) डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम का परिचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस ने आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर. गांधी को सलाहकार नियुक्त किया है।गौरतलब है कि गांधी 2014-2017 के दौरान आरबीआई के डिप्टी गवर्नर थे।

10 ) मुख्य अार्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने निजी कारणों से अमेरिका लौटने का फैसला किया है और इसलिए 16 अक्टूबर को समाप्त हो रहा उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ेगा। गौरतलब है कि रघुराम राजन के आरबीआई गवर्नर बनने के बाद 16 अक्टूबर 2014 को इस पद पर सुब्रमण्यन की नियुक्ति हुई थी।

0 comments:

Post a Comment