27 JUNE CURRENT AFFAIRS ONE LINER

  • अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध (ट्रैवल बैन) को जायज़ ठहराया है।गौरतलब है कि निचली अदालत ने ट्रंप प्रशासन के फैसले को असंवैधानिक करार दिया था।
  • पेरू ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर मंगलवार को 40 साल बाद फीफा विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज कीहै। इससे पहले, पेरू ने साल 1978 के विश्व कप में ईरान को 4-1 से शिकस्त दी थी।
  • फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम का मूल्यांकन $100 अरब से अधिक रहने का अनुमान है जो 2012 की उसकी बिक्री मूल्य से 100 गुना अधिक है। 
  • केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत इस साल दिसंबर तक 1 करोड़ मकान बनाए जाएंगे।
  • मंत्रालय हर महीने करीब 3-5 लाख मकान बनाने की मंज़ूरी दे रहा है और अब तक 51 लाख मकानों के निर्माण को मंज़ूरी दी जा चुकी है।
  • नासा ने बताया है कि वह मार्स मिशन 2020 के तहत मंगल ग्रह पर अब तक का पहला हेलीकॉप्टर 'मार्सकॉप्टर' भेजेगी और इससे मंगल के उन स्थानों का भी डेटा एकत्रित करने में मदद मिलेगी जहां अब तक रोवर यान नहीं पहुंचे हैं।
  • आईआईटी रुड़की के छात्रों ने कॉलर की तरह पहने जाने वाला ऐसा हेलमेट बनाया है, जो दुर्घटना के दौरान एयरबैग की तरह फूल जाएगा।
  • रूसी अरबपति और वैज्ञानिक इगोर अशरबीली ने सोमवार को आधिकारिक रूप से खुद को अंतरिक्ष में स्थापित होने जा रहे पहले देश 'आसगार्डिया' का नेता घोषित कर लिया।खुद के संविधान वाले इस वर्चुअल देश के लिए करीब 2 लाख लोग पंजीकरण करा चुके हैं।
  • यूनाइटेड किंगडम (यूके) की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बर्को ने बताया है कि यूरोपीय संघ से हटने संबंधी बिल पर संसद के दोनों सदनों और महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।     
  • पापुआ न्यू गिनी के स्वास्थ्य विभाग और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के मुताबिक, देश में 18 वर्षों में पहली बार पोलियो के मामले की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 2000 में पापुआ न्यू गिनी को पोलियो मुक्त देश घोषित किया था।   
  • आयकर विभाग बेनामी संपत्ति रोकथाम कानून (संशोधित) लागू होने के बाद अब तक करीब ₹4,300 करोड़ मूल्य की 1513 संपत्तियां ज़ब्त कर चुका है। यह कानून 1 नवंबर 2016 से लागू हुआ। 

0 comments:

Post a Comment