22 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS

Q विश्व का पहला अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी फॉरेंसिक केंद्र कहां लांच किया गया
A) भारत
B) रूस
C) अमेरिका
D) जापान
Q हाल ही SBI के प्रबंध निदेशक बालसुब्रमण्यम श्रीराम को किस बैंक का MD&CEO नियुक्त किया गया है
A) Punjab National Bank
B) IDBI बैंक
C) ICICI Bank
D) HDFC बैंक
Q हाल ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया है यह इसका कौन सा संस्करण था
A) 3rd
B) 4th
C) 5th
D) 6th

Q योग के प्रचार और विकास मैं उत्कृष्ट योगदान के लिए किसे प्रधानमंत्री पुरस्कार 2018 के लिए चुना गया है
A)विश्वास मांडलिक
B)सौरभ जायसवाल
C) निधि सेन
D) दीनदयाल शर्मा
Q एडोप्ट ए हेरिटेज योजना के तहत हाल ही में कितने नए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए
A) 8
B) 4
C) 5
D) 7
Q हाल ही किस तारीख को विश्व संगीत दिवस मनाया गया है
A) 20 जून
B) 21 जून
C) 19 जून
D) 18 जून
Q हाल ही में किस देश ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद(UNHRC) की सदस्यता त्याग दी है
A) जापान
B) भारत
C) अमेरिका
D) रूस

Q हाल ही चर्चा में रही पुस्तक “देव विज्ञान आलोक” के लेखक कौन हैं
A) सरवन कुमार
B) अग्निव्रत नैष्ठिक
C) विजय गोयल
D) दृष्टि राज वर्मा
Q हाल ही तेलंगाना सरकार के द्वारा कौन से मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई
A) पुलिस कनेक्ट
B) कॉप कनेक्ट
C) महिला सहायता
D) इनमें से कोई नहीं
Q खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने स्वच्छता अभियान के लिए किस गांव को गोद लिया है
A) सज्जनपुर
B) जगतपुर
C) कानपुर
D) इनमें से कोई नहीं
Q हाल ही सिkम राज्य के ब्रांड एंबेसडर किसे चुना गया है
A) शाहरुख खान
B) रणवीर कपूर
C) ए आर रहमान
D) प्रियंका चोपड़ा
Q हाल ही फ्लिपग्रीड नामक ऐप्प को किस कंपनी ने खरीद लिया है
A) माइक्रोसॉफ्ट
B) अमेज़न
C) Yahoo
D) फ्लिपकार्ट
Q त्रि-सेवा “इंद्र -2018” नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत व अन्य किस देश के बीच में किया जाएगा
A) रूस
B) जापान
C) अमेरिका
D) भूटान
Q उड़ान योजना के तहत कौन सा हवाई अड्डा देश का 100th नियमित सेवा देने वाला हवाई अड्डा बन गया है
A) कोटा राजस्थान
B) जौनपुर उत्तर प्रदेश
C) पाकयोगं सिक्किम
D) इनमें से कोई नहीं




0 comments:

Post a Comment