23 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही किसे “बेस्ट परफार्मिंग सोशल सेक्टर मिनिस्ट्री” स्कोच अवार्ड से सम्मानित किया गया है
A) रेलवे मंत्रालय
B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D) रक्षा मंत्रालय
ANS-B
Q हाल ही किस भारतीय खिलाड़ी को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड का “स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर” का पुरस्कार दिया गया है
A) धनराज पिल्लई
B) स्टीफन काँन्टेंटिन
C) जीतू राय
D) किदांबी श्रीकांत
ANS-D
Q प्रसिद्ध पुलित्जर पुरस्कार विजेता चार्ल्स क्रोथमेर का निधन हो गया है इनका संबंध किस देश से है
A) यूनाइटेड स्टेट (US)
B) भारत
C) चीन
D) रूस
ANS-A
Q हाल ही किस राज्य मैं अंबुबाची मेले का शुभारंभ किया गया है
A) असम
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान
ANS-A
Q प्रभाकर चौबे जिनका हाल ही में निधन हो गया है किस क्षेत्र से संबंधित है
A) फिल्म जगत
B) पत्रकारिता
C) खेल
D) लेखन
ANS-B
Q किस आतंक विरोधी कानून के तहत भारतीय सरकार ने भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा और खुरासान प्रांत में ISIS को बैन कर दिया है
A)1968 का गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम
B)1967 का गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम
C)1979 का गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम
D)1980 का गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम
ANS-B
Q हाल ही नरेंद्र मोदी द्वारा किस देश में सबसे बड़ा प्राकृतिक इलाज केंद्र Yo1 का उद्घाटन किया गया
A) जापान
B) अमेरिका
C) रूस
D) फ्रांस
ANS-B
Q गृहमंत्री राजनाथ सिंह 22 जून से किस देश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं
A) चीन
B) रूस
C) मंगोलिया
D) नेपाल
ANS-C
Q हाल ही भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों तथा आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) म्यानमार
B) तजाकिस्तान
C) किर्गिस्तान
D) भूटान
ANS-B
Q हाल ही कौन सी ट्रेन मैं ” ट्रेन कप्तान” नामक योजना की शुरुआत की गई है
A) वेंकटाद्री एक्सप्रेस
B) मरुधर एक्सप्रेस
C) योगा एक्सप्रेस
D) शताब्दी एक्सप्रेस
ANS-A
Q हाल ही किस राज्य सरकार ने “विंड सोलर हाइब्रिड पावर पॉलिसी” की घोषणा की है
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) दिल्ली
D) गुजरात
ANS-D

0 comments:

Post a Comment