16 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS

Q केंद्र सरकार ने किस राज्य के पर्यटन विकास के लिए एशियाई विकास बैंक(ADB) से 1900 करोड़ रुपए के ऋण को मंजूरी दी है
A) उत्तर प्रदेश
B) हिमाचल प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) झारखंड
ANS-B
Q हाल ही में कितने राज्यों ने आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) 20
B) 22
C) 25
D) 19
ANS-A
Q नीति आयोग के समग्र जल प्रबंधन सूचकांक में किस राज्य को सर्वोच्च रैंकिंग मिली है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश
ANS-B
Q हाल में खबरों में रहा निलस्सोनिया नाईग्रिकैंस क्या है
A) कछुए की प्रजाति
B) औषधीय पौधा
C) नेपा वायरस
D) मेंढक की नई प्रजाति
ANS-A
Q केंद्र सरकार द्वारा किस जगह पर राष्ट्रीय जनजाति संग्रहालय और राष्ट्रीय जनजातीय शोध संस्थान बनाने को मंजूरी दी गई है
A) भुवनेश्वर
B) रांची
C) बस्तर
D) नई दिल्ली
ANS-D
Q यूरोपीय संघ फिल्म महोत्सव 2018 का आयोजन कौन सा देश करेगा
A) भारत
B) श्रीलंका
C) भूटान
D) पाकिस्तान
ANS-A
Q हाल ही में किस के द्वारा नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया(NLCIL) के 100 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया गया है
A) नरेंद्र मोदी
B) पीयूष गोयल
C) राजनाथ सिंह
D) सुषमा स्वराज
ANS-B
Q हाल ही में “किआ सुपर लीग” में शामिल होने वाले पहले भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बन गई है
A) स्मृति मंधाना
B) हरमनप्रीत कौर
C) मिताली राज
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q किस राज्य के गवर्नर ने गार्ड ऑफ ऑनर की परंपरा को खत्म कर दिया है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान
ANS-D
Q हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 2000 सबसे मूल्यवान कंपनियों में भारत की कितनी कंपनियों को शामिल किया गया है
A) 55
B) 56
C) 57
D) 58
ANS-D
Q हाल ही किस राज्य के द्वारा स्कूल चलें हम अभियान 2018 का उद्घाटन किया गया
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र
ANS-B


0 comments:

Post a Comment