25 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS INSHORT

1 ) थाईलैंड में आयोजित ‘आईफा अवॉर्ड्स 2018’ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (मॉम) को बेस्ट ऐक्ट्रेस और इरफान खान (हिंदी मीडियम) को बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड मिला है।
2 ) इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पहली बार वनडे सीरीज़ में उसे 5-0 से व्हाइटवॉश कर दिया। यह इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मैट में 5-0 से दर्ज की गई पहली जीत है।
3 ) तुर्की में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है जिसमें वर्तमान राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन व उनके प्रतिद्वंद्वी मुहर्रम इन्चे के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है।
4 ) चीनी इंटरनेट कंपनी बायडू ने दावा किया है कि उसने एक्सप्रेसवे पर पहली बार दो ड्राइवरलेस कारों का परीक्षण किया है।
5 ) मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि पीएचडी में थीसिस पूरी करने के लिए शोध की चोरी के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 'टर्निटीन' सॉफ्टवेयर की मदद लेने का फैसला किया है।
6 ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राज्य में योग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार योग आयोग का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा।
7 ) स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी जीडीपी का सिर्फ 1% खर्च करता है। इस मामले में भारत कम आय वाले अपने पड़ोसी देशों- मालदीव (9.4%), भूटान (2.5%), श्रीलंका (1.6%) और नेपाल (1.1%) से भी पीछे है।
8 ) भारत के खिलाफ 27 और 29 जून को होने वाली 2 मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए पंजाब में जन्मे सिमरनजीत 'सिमी' सिंह को 14 सदस्यीय आयरलैंड टीम में जगह मिली है।
9 ) एसी का तापमान 18°C की जगह 24°C रखने पर 36% बिजली की बचत होती है। सरकार व्यावसायिक और सार्वजनिक स्थलों जैसे एयरपोर्ट, होटल और मॉल समेत अन्य जगहों पर तापमान डिफॉल्ट 24°C करने पर विचार कर रही है।      
10 ) विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) छोड़ चुके प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को 'अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद' (एएचपी) नाम के संगठन को लॉन्च किया।
11 ) स्वच्छता को लेकर 1 लाख से ज़्यादा आबादी वाले 500 शहरों में कराए गए केंद्र सरकार के सर्वे के मुताबिक, देश के 25 सबसे गंदे शहरों में दार्जिलिंग समेत पश्चिम बंगाल के 18 शहर शामिल हैं। बतौर सर्वे, पश्चिम बंगाल का भद्रेश्वर देश का सबसे गंदा शहर है।

0 comments:

Post a Comment