13 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS


Q हाल ही “अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस” मनाया गया जिसका इस बार का थीम( विषय)क्या था
A) स्वस्थ और सुरक्षित पीढी
B) बच्चों को पढ़ाओ
C) बाल श्रम का अंत
D) बाल श्रम अनिवार्य शिक्षा

ANS-A

Q हाल ही में केंद्र सरकार ने गांवो में कुल कितने “Wi-Fi चौपाल” केंद्रों का शुभारंभ किया गया है
A) 7000
B) 3000
C) 4000
D) 5000

ANS-D

Q हाल ही अमेरिका ने किस देश के साथ एक ऐतिहासिक परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) उत्तरी कोरिया
B) चीन
C) जापान
D) रूस

ANS-A

Q भारत के किस राज्य ने हाल ही में संस्कार नामk अभियान की शुरुआत की है
A) अरुणाचल प्रदेश
B)असम
C) बिहार
D) उत्तर प्रदेश

ANS-B

Q हाल ही नीति आयोग द्वारा अटल नवाचार मिशन के तहत कितने नए”अटल टिंकरिंग लैब(ATL)” स्थापित किए जाएंगे
A) 3000
B) 4000
C) 5000
D) 6000

ANS-A

Q हाल ही भारत ने NIPI(National Iron Plus Initiative) पहल के तहत किस देश के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं
A) न्यूजीलैंड
B) ईरान
C) चीन
D) नार्वे

ANS-D



Q हाल ही भारत द्वारा कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए किस देश को 99.21 मिलियन रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की
A) भूटान
B) श्रीलंका
C) नेपाल
D) म्यानमार

ANS-C

Q हाल ही किस खिलाड़ी ने कैनेडियन ग्रैंड प्रिक्स चैंपियनशिप 2018 में जीत हासिल की है
A)सेबेस्टियन वेट्टल
B) V. बोटास
C) L.हेमिल्टन
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A


Q हाल ही में किस के द्वारा “सुभद्रा वाहिनी” नामक परियोजना की शुरुआत की गई
A) भारतीय रेलवे
B) स्वास्थ्य मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D) रक्षा मंत्रालय

ANS-A

Q कौन सा देश बिम्सटेक के पहले सैन्य अभ्यास की मेजबानी करेगा
A) भारत
B) अमेरिका
C) जापान
D) रूस

ANS-A


Q. हाल ही में बालश्रम निषेध दिवस कब मनाया गया है?
A)5 जून
B) 8 जून
C) 12 जून
D) 2 जून

ANS -C

Q. इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में हुई हिंसा से भारत में जीडीपी का कितना प्रतिशत हानि हुई है?
a. सात प्रतिशत
b. आठ प्रतिशत
c. नौ प्रतिशत
d. दस प्रतिशत

ANS C

Q. हाल ही में किस एशियाई देश में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 आयोजित किया गया?
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. जापान

ANS D

Q. रेलवे मंत्रालय द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को काउंटर पर लाइन लगाये बिना किस सुविधा से टिकट प्रदान किए जायेंगे?
a. टिकट आपके द्वार
b. साझा सेवा केंद्र
c. रेलवे डिलीवरी मैन
d. उपरोक्त में से कोई नहीं

ANS B

Q. हाल ही में UFC में पहली महिला हॉल ऑफ़ फेम कौन बनने जा रहीं

a. रोंडा राउजी
b. हौली होम
c. मेघा एंडरसन
d. इनमें से कोई नहीं
ANS A

Q.  हाल ही में रेवेन्यू मार्केट शेयर के हिसाब से कौनसी कंपनी तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी है
a. एयरटेल
b. वोडाफोन
c. जियो
d. आईडिया

ANS C

Q. हाल ही में जी-7 ने सम्मेलन के दौरान शरणार्थियों समेत महिलाओं और लड़कियों की सहायता व शिक्षा के लिए कितना खर्च करने की घोषणा की गई है?
a. दो मिलियन डॉलर
b. तीन मिलियन डॉलर
c. चार मिलियन डॉलर
d. पांच मिलियन डॉलर

ANS B

Q . भारत का पहला पुलिस संग्रहालय कहाँ बनेगा
a. भोपाल
b. वाराणसी
c. नई दिल्ली
d. हैदराबाद

ANS C

0 comments:

Post a Comment