PHYSICS (MECHANICS) MCQ 1

Q. कार्य का मात्रक है
(a) जूल
(b) न्यूटन
(c) वाट
(d) डाइन


Ans :a


Q. निम्नलिखित में से कौन-सी मात्रा जड़त्व का माप है
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) द्रव्यमान
(d) भार (वजन)


Ans :c


Q. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है
(a) दूरी
(b) समय
(c) प्रकाश
(d) धारा


Ans :a


Q. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है
(a) अधि वर्ष
(b) चन्द्र मास
(c) प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोई नही


Anc :c


Q. पारसेक (Parsec) इकाई है--
(a) दूरी की।
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की।


Ans :a


Q. ल्यूमेन किसका मात्रक है?
(a) ज्योति तीव्रता का
(b) ज्योति फ्लक्स का
(c) उपर्युक्त दोनों का
(d) इनमें से कोई नही


Ans :b


Q. “क्यूरी' (Curie) किसकी इकाई का नाम है
(a) रेडियोएक्टिव धर्मिता
(b) तापक्रम
(c) ऊष्मा
(d) ऊर्जा


Ans :a


Q. पास्कल इकाई है:-
(a) आर्द्रता की
(b) दाब की
(c) वर्षा की
(d) तापमान की।


Ans :b

Q. कैण्डेला मात्रक है
(a) ज्योति फ्लक्स
(b) ज्योति प्रभाव
(c) ज्योति दाब
(d) ज्योति तीव्रता ।


Ans :d

Q. जूल निम्नलिखित की इकाई है
(a) ऊर्जा
(b) बल
(c) दाब
(d) तापमान


Ans :a

Q. मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई?
(a) 1969 ई.
(b) 1971 ई.
(c) 1983 ई.
(d) 1991 ई.
Ans :b


Q. हर्ट्ज (Hza) क्या मापने की यूनिट है?
(a) तरंग दैर्ध्य
(b) तरंगों की स्पष्टता
(c) तरंगों की तीव्रता
(d) तरंगों की आवृत्ति


Ans :d

Q. विद्युत मात्रा की इकाई है
(a) एम्पियर
(b) ओम
(c) वोल्ट
(d) कूलम्ब


Ans :a

Q. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है
(a) वाट
(b) डायोप्टर
(c) ऑप्टर
(d) मीटर


Ans :b

Q. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
(a) खून में हीमोग्लोबिन
(b) पेशाब में शक्कर
(c) वातावरण में ध्वनि
(d) वायु में कण


Ans :c


Q. एम्पियर क्या नापने की इकाई है
(a) वोल्ट
(b) करंट
(c) प्रतिरोध
(d) पावर


Ans :b


Q. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं
(a) बल एवं दाब
(b) कार्य एवं ऊर्जा
(c) आवेग एवं संवेग
(d) भार एवं बल


Ans :a

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी अविमीय राशि है?
(a) विकृति
(b) श्यानता गुणांक
(c) गैस नियतांक
(d) प्लांक नियतांक


Ans :a

Q. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है
(a) संवेग
(b) वेग
(c) कोणीय वेग
(b) द्रव्यमान


Ans :


Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है
(a) संवेग
(b) दाब
(c) ऊर्जा
(d) कार्य


Ans :a


Q. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है
(a) विस्थापन
(b) वेग
(c) बल।
(d) आयतन


Ans :d


Q. एक खगोलीय इकाई सम्बन्धित है

(a) सूर्य एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से
(b) चन्द्रमा एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से
(c) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच की दूरी से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं  


Ans :a


Q. निम्नलिखित में सदिश राशि है
(a) वेग
(b) द्रव्यमान
(c) समय
(d) लम्बाई


Ans :a

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्युत्पन्न परिमाण नहीं है?"
(a) घनत्व
(b) द्रव्यमान
(c) आयतन।
(d) चाल


Ans :b


Q. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) द्रव्यमान
(d) बल।

Ans :c

0 comments:

Post a Comment