20 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS



Q एथेंस में आयोजित “इंडिया ग्रीक बिजनेस फॉर्म” की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई
A) रामनाथ कोविंद
B)सुषमा स्वराज
C) नरेंद्र मोदी
D)पीयूष गोयल
ANS-A
Q हाल ही किस राज्य सरकार के प्रमुख सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
ANS-C
Q हाल ही में खबरों में रही “अशोक दलवई कमेटी” का संबंध किससे है
A) भूजल स्तर में गिरावट
B) बैंकों का पूंजीकरण
C) खेती उन्मूलन
D) किसानों की आय दोगुना करना
ANS-D

Q 20-21 जून को तजाकिस्तान में आयोजित “कार्रवाई के लिए अंतर्राष्ट्रीय दशक: सतत विकास के लिए जल 2018-28” विषय पर आयोजित सम्मेलन मैं भारत का नेतृत्व कौन करेंगे
A) पीयूष गोयल
B) नरेंद्र मोदी
C) नितिन गडकरी
D) सुषमा स्वराज
ANS-C

Q हाल ही बैंक बोर्ड ब्यूरो(BBB) ने कितने सार्वजनिक प्रबंधकों को विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है
A) 22
B) 23
C) 24
D) 25
ANS-A

Q बांग्लादेश ने हालही किसे देश के नए सेना प्रमुख के रूप में नियुक्ति दी है
A) Lt. सरफरोश खान
B) Lt.अजीज अहमद
C) Lt.नौशाद खान
D) Lt.शीतल बगैरा
ANS-B
Q हाल ही ICICI बैंक के COO(चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) रूप में किसे नियुक्त किया गया है
A) संदीप बख्शी
B) चंदा कोचर
C) सुहाना बाजपेई
D) विजय गोयल
ANS-A

Q हाल ही भारत में किस देश के साथ आतंकवाद और साइबर सुरक्षा में सहयोग को बढ़ावा देने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) रूस
B) अमेरिका
C) इटली
D) फ्रांस
ANS-C

Q हाल ही अमेरिका ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली और स्मार्ट सुपर कंप्यूटर को लॉन्च किया है जिसका नाम क्या है
A) आइंस्टीन
B) शिखर
C) जीनियस
D) सुमित(Summit)
ANS-D

Q हाल ही भारत के किस राज्य की मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
A) उत्तर प्रदेश
B) राजस्थान
C) मध्य प्रदेश
D) जम्मू कश्मीर
ANS-D




0 comments:

Post a Comment