29 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS

Q.1 हाल ही नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने “निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम”(ECGC) को मजबूत करने के लिए कितने बजट को मंजूरी दी है
A) 4000 करोड़
B) 2000 करोड़
C) 3000 करोड़
D) 1000 करोड़
Q.2 हाल ही में एचआरडी(HRD) मंत्रालय ने UGC को निरस्त करके उच्च शिक्षा आयोग(HECI) का गठन करने के लिए प्रस्ताव रखा है जिसका लक्ष्य है-
A) उच्च शिक्षा में सुधार करना
B) सभी को छात्रवृत्ति देना
C) परीक्षा में पारदर्शिता
D) परीक्षा शुल्क बढ़ाना
Q.3 केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने नए सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व(SPR) की स्थापना को मंजूरी दे दी है
A) 5
B) 4
C) 3
D) 2
Q.4 हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुए 52वें स्कोच शिखर सम्मेलन 2018 में किसे गोल्ड अवार्ड दिया गया है
A) सागरमाला परियोजना
B) जन धन योजना
C) किसान कल्याण योजना
D) निम्न में से कोई नहीं
Q.5 फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स(FATF) ने हाल ही में किस देश को ग्रे लिस्ट में डाल दिया है
A) भारत
B)पाकिस्तान
C) सीरिया
D) जापान

Q.6हाल ही में हिंदुस्तान कॉरपोरेशन लिमिटेड(HCL) द्वारा H&D इंटरनेशनल ग्रुप को खरीद लिया गया है यह किस देश से संबंधित कंपनी है
A) रूस
B) जापान
C) जर्मनी
D) अमेरिका
Q.7 मर्सर द्वारा जारी रिपोर्ट 2018 के अनुसार भारत का सबसे महंगा शहर कौन सा है
A) दिल्ली
B) जयपुर
C) मुंबई
D) आगरा
Q.8 हाल ही में जारी आकामाई टेक्नोलॉजी सर्वे के अनुसार इंटरनेट सिक्योरिटी :वेब अटैक के मामले में भारत कौन से स्थान पर है
A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पांचवा
Q.9 हाल ही गोवा सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई मोबाइल आधारित टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है जिसका नाम है
A) गोवा टूरिज्म
B) गोमाइल्स
C) गोवा दर्शन
D) इनमें से कोई नहीं

Q.10 हाल ही में किस राज्य ने अपनी राजधानी के निर्माण के लिए सिंगापुर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) आंध्र प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
Q.11 किस राज्य सरकार द्वारा पानी बचाओ पैसे कमाओ नामक एक नई योजना की शुरुआत की गई
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) पंजाब
D) राजस्थान
Q.12 हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की 5 नए शहरों में मेट्रो रेल शुरू करने को मंजूरी दी है जिस का कुल बजट कितना रखा गया है
A) 1.2 लाख करोड़
B) 1.3 लाख करोड़
C) 1.7 लाख करोड़
D) 1.8 लाख करोड़
Q.13 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कबीर महोत्सव का शुभारंभ किया गया है यह किस राज्य से संबंधित है
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Q.14 किसके द्वारा पोषण अभियान टेक-थॉन का आयोजन करने की घोषणा की है
A) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C)रक्षा मंत्रालय
D) रेलवे मंत्रालय
Q.15 किस भारतीय कंपनी ने कोयले आधारित बिजली संयंत्रों के उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों के डिजाइन के लिए कोरियन कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) BHEL
B)HEL
C) SAIL
D)HCL
Q.16 हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जंजुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है यह किस देश से संबंधित है
A) भारत
B) पाकिस्तान
C) श्रीलंका
D) जापान
Q.16 हाल ही चर्चा में रहा जय हिंद 1-S संबंधित है
A) सबसे भारी उपग्रह
B) सबसे हल्का उपग्रह
C) एक नया उल्कापिंड
D) नई मिसाइल

Q.17 हाल ही महिला उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए वित्तीय संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं
A) नरेंद्र मोदी द्वारा
B)रामनाथ कोविंद द्वारा
C)नीति आयोग द्वारा
D) सुषमा स्वराज द्वारा
Q.18 किस बैंक द्वारा सेसेल्स के लिए 10 मिलियन डॉलर ऋण की अधिक सुविधा प्रदान की गई है
A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
B) Punjab National Bank
C) ICICI Bank
D)एग्जिम बैंक
Q.19 हाल ही में NIMHANS डिजिटल एकेडमी का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है
A) रामनाथ कोविंद
B) राजनाथ सिंह
C) नरेंद्र मोदी
D) जेपी नड्डा

0 comments:

Post a Comment