27 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही सेशेल्स के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान भारत के साथ कुल कितने समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
ANS-C
1) शैक्षणिक एवं स्वरोजगार संबंधित समझौता
2)पणजी नगर निगम एवं सेशल्स के बीच समझौता
3)साइबर सुरक्षा से संबंधित समझौता
4)संस्कृति के विनिमय से संबंधित समझौता
5)भारतीय नौसेना से शिपिंग सूचना संबंधित समझौता
6) विदेश मामले विभाग के बीच समझौता

Q हाल ही भारत में किस देश के साथ नौसेना अभ्यास-कॉर्पेट( Coordinate Petrol) की शुरुआत की है
A) जापान
B) बांग्लादेश
C) रूस
D) अमेरिका
ANS-B

Q हाल ही भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त मंत्री स्तरीय आयोग की 15वीं बैठक कहां आयोजित की गई है A)नई दिल्ली
B)इलाहाबाद
C)कैनबरा
D)मेलबोर्न
ANS-C
Theme- भारत की विकास गाथा ऑस्ट्रेलिया के लिए अवसर

Q किसे ट्राइबल क्वीन ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है
A) पल्लवी दूरूआ
B) कंचना मांझी
C) रश्मि रेखा
D) राजेश प्रभाकर
ANS-A
Q किस फ्रांसीसी मूल की भारतीय अभिनेत्री को नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स नामक अवार्ड से सम्मानित किया गया
A) एवलिन शर्मा
B) कल्कि कोचलिन
C) कोंकणा सेन शर्मा इ
D) कोई नहीं
ANS-B

Q हाल ही में थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश कौन सा है
A)भारत
B)अफगानिस्तान
C)सीरिया
D)सोमालिया
ANS-A
Q किस राज्य के द्वारा ऑपरेशन सागर रानी की शुरुआत की गई है
A) गुजरात
B)आंध्र प्रदेश
C) केरल
D) तमिलनाडु
ANS-C

Q निम्नलिखित में से किसके द्वारा “कारागृह में महिलाएं” नामक रिपोर्ट जारी की गई है
A)नीति आयोग
B)केंद्रीय गृह आयोग
C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
D)पर्यावरण मंत्रालय
ANS-C

Q हाल ही में प्रकाशित पुस्तक इटरविंड लिव्ड: “P.N हक्सर एंड इंदिरा गांधी” के लेखक कौन है
A)जयराम ठाकुर
B) B. हंसकर
C) जयराम रमेश
D) राजनाथ सिंह
ANS-C

Q कितने तारीख को Anti Drug Day मनाया गया
A)24 जून
B) 25 जून
C) 26 जून
D) 27 जून
ANS-C

Q हाल ही भारत ने किस देश के साथ स्पाइक मिसाइल खरीदने हेतु 500 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) जापान
B) चीन
C) अमेरिका
D) इजराइल
ANS-D
Q भारत में किस COMPANY  के साथ रत्नागिरी रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए 44 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) ऑस्ट्रेलिया
B) जापान
C) सऊदी अरामको
D) नीदरलैंड
ANS-C

0 comments:

Post a Comment