22 JUNE CURRENT AFFAIRS INSHORT

1 ) कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एसबीआई के एमडी बी. श्रीराम को सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के सीईओ व एमडी के रूप में 3 महीने के लिए अस्थाई तौर पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गौरतलब है कि श्रीराम की नियुक्ति महेश कुमार जैन की जगह की गई है जिन्हें हाल ही में आरबीआई का डिप्टी गवर्नर बनाया गया है।


2 ) अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी इंटेल के सीईओ ब्रायन क्रज़ैनिच (58) ने इस्तीफा दे दिया है।इंटेल ने तत्काल प्रभाव से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) रॉबर्ट स्वान को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है।


3 ) सैमसंग ने नया अल्ट्रासाउंड डिवाइस 'क्रिस्टल लाइव' बनाया है, जो अंगों या भ्रूण की 3डी तस्वीरें दिखा सकता है। माना जा रहा है कि इस डिवाइस से डॉक्टरों को भ्रूण में संभावित जन्मजात बीमारियों का पता लगाने में मदद मिलेगी।


4 ) जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले की आशंका देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो तैनात किए है।  


5 ) ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के 500 सबसे अमीर लोगों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी $41.3 अरब नेटवर्थ के साथ दुनिया के 15वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।


6 ) अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'अनफिनिश्ड' के लिए कवर फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया है।  


7 ) ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्टार्टअप स्विगी ने सीरीज़ जी-फंडिंग के तहत नैस्पर्स और डीएसटी ग्लोबल समेत अन्य निवेशकों से ₹1,432 करोड़ जुटाए हैं। इस रकम के साथ स्विगी का मूल्यांकन $1.3 अरब तक पहुंच गया है जिससे वह फ्लिपकार्ट, पेटीएम और ओला की तरह $1 अरब के मूल्यांकन तक पहुंचने वाला भारत का 12वां स्टार्टअप बन गया है।



8 ) भारतीय-अमेरिकी सर्जन और पत्रकार अतुल गवांडे को जेफ बेज़ोस की एमेज़ॉन, वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे और जैमी डिमोन की जेपी मॉर्गन चेस द्वारा शुरू की गई नई हेल्थकेयर कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया है।



9 ) गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजस्थान के कोटा में लोगों द्वारा सर्वाधिक संख्या में एकसाथ योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पुष्टि की है। एकसाथ योग करने वाले लोगों की कुल संख्या की गणना फिलहाल जारी है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड 55,506 लोगों के साथ भारत के ही नाम था।  



10 ) सिक्किम सरकार ने ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को राज्य का ब्रैंड ऐम्बैसडर नियुक्त किया है।


11 ) नासा ने बताया है कि मंगल पर आई धूल भरी आंधी ने पूरे ग्रह को चपेट में ले लिया है और इससे पूर्व यह घटना 11 वर्ष पहले हुई थी।

0 comments:

Post a Comment