1 ) पूर्व प्राइम मिनिस्टर मनमोहन के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब 'द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
2 ) अहमदाबाद (गुजरात) में पाकिस्तान से आए 90 हिंदुओं को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र बांटे गए। उन्होंने बताया कि नागरिकता कानून, 1955 के तहत नागरिकता पाने के बाद इन लोगों को सरकारी सुविधाएं मिलेंगी।
3 ) रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली ट्रांसपोर्ट और इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी राइट्स का आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) करीब 67 गुना सब्सक्राइब हुआ। गौरतलब है कि इस आईपीओ के ज़रिए सरकार ने अपनी 12.6% हिस्सेदारी बेची है।
4 ) उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया साल 2015 के बाद पहली बार कोरियाई युद्ध (1950-53) में अलग हुए परिवारों को मिलाने के लिए राज़ी हो गए हैं। ये सभी परिवार 20-26 अगस्त के बीच उत्तर कोरिया स्थित कुमगांग पर्वत के रिज़ॉर्ट पर मिलेंगे।
5 ) गूगल ने अपने क्रोम ब्राउज़र के लेटेस्ट वर्ज़न में एक नया फीचर उपलब्ध कराया है जिससे भारत समेत कई देशों में एंड्रॉयड यूज़र्स नियमित इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी यह ब्राउज़र चला सकेंगे।फ्री वाई-फाई मिलने पर क्रोम खुद-ब-खुद उचित कंटेंट डाउनलोड कर लेगा ताकि इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी यूज़र्स उसे देख सकें।
6 ) 'ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग' (एपीएमल) दल के नए प्रमुख मोहम्मद अमजद ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने पार्टी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है।
7 ) बाज़ार नियामक सेबी ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) से जुड़े नियमों में संशोधन को मंज़ूरी दी है जिसके तहत कंपनी आईपीओ खुलने से 2 दिन पहले तक उसकी कीमत बता सकती है। इससे पहले कंपनियों को आईपीओ खुलने के 5 दिन पहले उसकी कीमत बतानी होती थी।
8 ) ब्रैंड इक्विटी डेटाबेस कंपनी ब्रैंड्ज़ की इस साल की 100 सबसे मूल्यवान वैश्विक ब्रैंड्स की सूची में सर्च इंजन कंपनी गूगल शीर्ष पर है। सूची में एप्पल दूसरे और एमेज़ॉन तीसरे नंबर पर है। इस सूची में भारत से सिर्फ एचडीएफसी बैंक ने जगह बनाई है और वह 60वें पायदान पर है।
9 ) आरबीआई ने बैंको से एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जून 2019 तक एटीएम अपग्रेड करने को कहा है अन्यथा उन पर कार्रवाई होगी।
0 comments:
Post a Comment