28 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS

Q1 हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा “सौर चक्र मिशन” की शुरुआत की गई है यह संबंधित है
A) सूर्य ऊर्जा संबंधित
B) पर्यावरण सुरक्षा संबंधित
C) कारीगर सब्सिडी संबंधित
D) इनमें से कोई नहीं
Q.2 माइकोरहाइजल कवक(Mycorrhizal fungi) जो हाल ही में खबरों में रहा है के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
A) यह पेड़ों को मृदा से पोषक तत्व प्रदान करता है
B) उच्च पोषण स्तर पर यह कवक पोषक के बजाय प्रदूषक में परिवर्तित हो जाता है
C) A & B सही है
D) A&B दोनों असत्य है
Q.3 किस भारतीय खिलाड़ी ने ISSF जूनियर विश्व कप 2018 में स्वर्ण पदक जीता है
A) मनु भाकर
B) देवेंद्र सिंह राणा
C) सौरभ चौधरी
D) वांग हैजवांहो
Q.4 हाल ही में भारत ने किस देश को डोर्नियर DO-228 नामक विमान उपहार स्वरूप दिया है
A) चीन
B) नेपाल
C) म्यानमार
D) सेशेल्स
Q.5 निकी हेली जो अभी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं किस देश की राजदूत( एंबेसडर) है
A) अमेरिका
B) श्रीलंका
C) जापान
D) स्वीडन

Q.6 हाल ही में भारत का कौन सा राज्य “नो टॉयलेट नो ब्राइड” रिजोल्यूशन पास करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) कर्नाटक
D) हरियाणा
Q.7 हाल ही में किसे Airtel भारती का नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है
A) आशीष चहल
B) अजय चितकारा
C) विष्णु कुमार
D) अजय शर्मा
Q.8 हाल ही में किस के द्वारा mPassport seva नामक मोबाइल ऐप लांच किया गया है
A) सुषमा स्वराज
B) नरेंद्र मोदी
C) अरुण जेटली
D) रामनाथ कोविंद

Q.9 हाल ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा लॉन्च “ह्यूमन राइट्स वैल्यू एंड कल्चरल ईथोस ” नामक पुस्तक के लेखक कौन है
A) आरती डोगरा”
B) हरिप्रसाद चौरसिया
C) Dr. R.P डोखालिया
Q.10 हाल ही में किसने ब्रेक्सिट(Brexit) लॉ को मंजूरी दी है
A) नरेंद्र मोदी
B) सुषमा स्वराज
C) महारानी एलिजाबेथ
D) डोनाल्ड ट्रंप
Q.11 महाराष्ट्र की सरकार ने फ्लोटिंग ऊर्जा संयंत्र के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया है
A) देवेंद्र फडणवीस
B) बाल ठाकरे
C) राज ठाकरे
D) सतीश चव्हाण
Q.12 हाल ही में ऑक्सीटोसिन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है यह कब से प्रतिबंधित किया जाएगा
A) 2 जुलाई
B) 3 जुलाई
C) 4 जुलाई
D)1 जुलाई
Q.13 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस मनाया गया है
A) 25 जून
B) 26 जून
C) 27 जून
D)28 जून

Q.14 हाल ही में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है यह किस राज्य की योजना है
A) राजस्थान
B) उड़ीसा
C) कर्नाटक
D) मध्य प्रदेश
Q.15 हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास RIMPAC पर कहां शुरू हुआ है
A) प्रशांत महासागर
B) हिंद महासागर
C) अटलांटिक महासागर
D) इनमें से कोई
Q.16 हाल ही केंद्र सरकार ने असम मैं बाढ़ राहत के लिए कितना बजट जारी किया है
A) 150 करोड़
B) 250 करोड़
C) 340 करोड़
D) 370 करोड़
Q.17 हाल ही में सीबीएसई(CBIC) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए हैं
A) S.रमेश
B) वृद्धिमान पटेल
C) श्रीधराचार्य
D) गंगाराम सूचित
Q.18 हाल ही में किसे विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
A) डेविड मार्क
B)डॉ.डेविड नाब्रो
C) लॉरेंस हद्दाद
D) B&C दोनो

Q.19 केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने देशभर में कुल कितने वन धन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है
A) 2500
B) 3000
C) 5000
D) 4000
Q20.हाल ही ब्रुकिंग ब्लॉग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत कब तक पूर्णतया गरीबी मुक्त हो जाएगा
A) 2020
B) 2025
C) 2030
D) 2035

0 comments:

Post a Comment