This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

1 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही में पिछड़े जिलों पर पहली डेल्टा रैंकिंग जारी की गई है इसके संबंध में कौन सा कथन सत्य हैं
A) यह नीति आयोग द्वारा जारी की गई है
B) इसमें दाहोद जिले को प्रथम स्थान मिला है
C) कुल 108 जिले इस रैंकिंग में शामिल है
D) A,B,C तीनों कथन सत्य है

Q हाल ही किसके द्वारा ‘IPledgeFor9’ अवॉर्ड्स का वितरण किया गया है
A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) रेल मंत्रालय

Q हाल ही में संपन्न कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 का किताब किस देश ने जीत लिया है
A) पाकिस्तान
B) ईरान
C) भारत
D) रूस
Q अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (IKF) के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
A) अशोक कुमार
B) जनार्दन सिंह गहलोत
C) संजय कसावा
D) इनमें से कोई नहीं

Q हाल ही में नीति आयोग ने के GNFC के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं यह किस राज्य से संबंधित है
A) गुजरात
B) हरियाणा
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Q हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा कितने ग्रामीण कृषि बाजारों को E-NAM पोर्टल से जोड़ने की घोषणा की गई है
A) 22,000
B) 21000
C) 20000
D) 25000

Q हाल ही खबरों में रहा डबलिंन रेगुलेशन का संबंध निम्न में से किससे है
A) बच्चों की तस्करी से
B) महिला कानून संबंधित
C) शरणार्थियों से संबंधित
D) इनमें से कोई नहीं

Q विक्टोरियन और आर्ट डेको एन्सेम्बल को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में अंकित किया गया है यह किस शहर से संबंधित है
A) दिल्ली
B)जयपुर
C) लखनऊ
D) मुंबई


Q मुख्यमंत्री K.चंद्रशेखर राव ने किस देश के साथ हैदराबाद में वाणिज्य दूतावास स्थापना करने की घोषणा की है
A) ऑस्ट्रेलिया
B) रूस
C) फ्रांस
D) यूएई(UAE)
Q हाल ही में विश्व बैंक रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद के लिए कितनी सहायता राशि की घोषणा की है
A) 500 मिलियन डॉलर
B) 350 मिलियन डॉलर
C) 200 मिलियन डॉलर
D) 480 मिलियन डॉलर
Q किस राज्य के द्वारा कन्या वन समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) हरियाणा
D) महाराष्ट्र
Q हाल ही में किस राज्य द्वारा राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली(NGDRS)अपनाई गई है
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश

30 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही में जारी वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक(Global Real Estate Transparency Index-2018) में भारत का कौन सा स्थान मिला है
A) 30th
B) 35th
C) 40th
D) 45th

Q हाल ही में भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी(UNRWA) को कितनी सहायता राशि देने की घोषणा की है
A) 5 मिलियन डॉलर
B) 10 मिलियन डॉलर
C) 15 मिलियन डॉलर
D) 20 मिलियन डॉलर

Q हाल ही में खबरों में रहे चंद्रयान-2 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
A) इसका निर्माण इसरो द्वारा किया गया है
B) इसका कुल बजट 800 करोड रुपए है
C) इसका मकसद हीलियम 3 का पता लगाना है
D) A,B,C तीनों सही है


Q हाल ही खबरों में रहे कटुटपल्ली बंदरगाह के बारे में कौन से कथन निम्न में से सत्य है
A) यह दक्षिण भारत स्थित बंदरगाह है
B) हाल ही इसे अदानी ग्रुप द्वारा अधिग्रहीत किया गया है
C) यह समझौता 1950 करोड रुपए में हुआ है
D) A,B,C तीनों सही है

Q हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने लापता बच्चों को खोजने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम-
A) सर्च चाइल्ड
B) फाइंड चाइल्ड (Find child)
C) रेयूनाइट (ReUnite)
D) सर्च ऑपरेशन

Q हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा तीन नए पदक देने की शुरुआत की गई है जिनमें निम्न में से कौन-सा शामिल नहीं है
A) आंतरिक सुरक्षा मेडल
B) असाधारण आशुचन मेडल
C) उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा मेडल
D) जीवनपर्यंत सेवा मेडल


Q हाल ही खबरों में रहा रिमूव डिब्री निम्न में से किससे संबंधित है
A) मोबाइल एप्लीकेशन
B) स्पेसक्राफ्ट
C) नई प्रजाति
D) मोबाइल वायरस
Q . हाल ही में भारत और किस देश के बीच नौसेना अभ्यास Passage Exercise (PASSEX) आयोजित हो रहा है
A) इंडोनेशिया
B) कजाकिस्तान
C) रूस
D)जापान
Q SBI बैंक के प्रबंध निदेशक(MD) जिन्होंने हाल ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
A) B. श्री राम
B) श्री रामशरण दास
C) अजय त्यागी
D) इनमें से कोई नहीं

Q भारतीय धावक जिन्होंने हाल ही में 58 वें राष्ट्रीय अंतर राज्य वरिष्ठ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की दौड़ 11.29 सेकंड में पूरी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है
A) जोना मुर्मू
B) दुती चंद
C) नेमीचंद
D) शारदा त्रिलोकी
Q हाल ही किसे भारतीय महिला हॉकी टीम के नए कप्तान नियुक्त किया गया है
A) सुशीला चानू
B) रितु रानी
C) रानी रामपाल
D) प्रीति दुबे

Q इंटरनेट पर युवाओं के लिए साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूनेस्को के साथ किस बॉलीवुड अभिनेत्री ने गठबंधन किया है
A) करीना कपूर
B) आलिया भट्ट
C) दीपिका पादुकोण
D) सोनाक्षी सिन्हा
Q हाल ही में किस राज्य ने 12 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों के बलात्कार के दोषी को मौत की सजा को मंजूरी दे दी है
A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) पंजाब
D) बिहार


Q मिशन शौर्य निम्नलिखित में से किस राज्य द्वारा शुरू की गई योजना है
A) झारखंड
B) उड़ीसा
C) महाराष्ट्र
D) छत्तीसगढ़

PIPE & CISTERN





RANKING







29 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS

Q.1 हाल ही नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने “निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम”(ECGC) को मजबूत करने के लिए कितने बजट को मंजूरी दी है
A) 4000 करोड़
B) 2000 करोड़
C) 3000 करोड़
D) 1000 करोड़
Q.2 हाल ही में एचआरडी(HRD) मंत्रालय ने UGC को निरस्त करके उच्च शिक्षा आयोग(HECI) का गठन करने के लिए प्रस्ताव रखा है जिसका लक्ष्य है-
A) उच्च शिक्षा में सुधार करना
B) सभी को छात्रवृत्ति देना
C) परीक्षा में पारदर्शिता
D) परीक्षा शुल्क बढ़ाना
Q.3 केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने नए सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व(SPR) की स्थापना को मंजूरी दे दी है
A) 5
B) 4
C) 3
D) 2
Q.4 हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुए 52वें स्कोच शिखर सम्मेलन 2018 में किसे गोल्ड अवार्ड दिया गया है
A) सागरमाला परियोजना
B) जन धन योजना
C) किसान कल्याण योजना
D) निम्न में से कोई नहीं
Q.5 फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स(FATF) ने हाल ही में किस देश को ग्रे लिस्ट में डाल दिया है
A) भारत
B)पाकिस्तान
C) सीरिया
D) जापान

Q.6हाल ही में हिंदुस्तान कॉरपोरेशन लिमिटेड(HCL) द्वारा H&D इंटरनेशनल ग्रुप को खरीद लिया गया है यह किस देश से संबंधित कंपनी है
A) रूस
B) जापान
C) जर्मनी
D) अमेरिका
Q.7 मर्सर द्वारा जारी रिपोर्ट 2018 के अनुसार भारत का सबसे महंगा शहर कौन सा है
A) दिल्ली
B) जयपुर
C) मुंबई
D) आगरा
Q.8 हाल ही में जारी आकामाई टेक्नोलॉजी सर्वे के अनुसार इंटरनेट सिक्योरिटी :वेब अटैक के मामले में भारत कौन से स्थान पर है
A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पांचवा
Q.9 हाल ही गोवा सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई मोबाइल आधारित टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है जिसका नाम है
A) गोवा टूरिज्म
B) गोमाइल्स
C) गोवा दर्शन
D) इनमें से कोई नहीं

Q.10 हाल ही में किस राज्य ने अपनी राजधानी के निर्माण के लिए सिंगापुर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) आंध्र प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
Q.11 किस राज्य सरकार द्वारा पानी बचाओ पैसे कमाओ नामक एक नई योजना की शुरुआत की गई
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) पंजाब
D) राजस्थान
Q.12 हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की 5 नए शहरों में मेट्रो रेल शुरू करने को मंजूरी दी है जिस का कुल बजट कितना रखा गया है
A) 1.2 लाख करोड़
B) 1.3 लाख करोड़
C) 1.7 लाख करोड़
D) 1.8 लाख करोड़
Q.13 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कबीर महोत्सव का शुभारंभ किया गया है यह किस राज्य से संबंधित है
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Q.14 किसके द्वारा पोषण अभियान टेक-थॉन का आयोजन करने की घोषणा की है
A) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C)रक्षा मंत्रालय
D) रेलवे मंत्रालय
Q.15 किस भारतीय कंपनी ने कोयले आधारित बिजली संयंत्रों के उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों के डिजाइन के लिए कोरियन कंपनी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) BHEL
B)HEL
C) SAIL
D)HCL
Q.16 हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जंजुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है यह किस देश से संबंधित है
A) भारत
B) पाकिस्तान
C) श्रीलंका
D) जापान
Q.16 हाल ही चर्चा में रहा जय हिंद 1-S संबंधित है
A) सबसे भारी उपग्रह
B) सबसे हल्का उपग्रह
C) एक नया उल्कापिंड
D) नई मिसाइल

Q.17 हाल ही महिला उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए वित्तीय संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं
A) नरेंद्र मोदी द्वारा
B)रामनाथ कोविंद द्वारा
C)नीति आयोग द्वारा
D) सुषमा स्वराज द्वारा
Q.18 किस बैंक द्वारा सेसेल्स के लिए 10 मिलियन डॉलर ऋण की अधिक सुविधा प्रदान की गई है
A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
B) Punjab National Bank
C) ICICI Bank
D)एग्जिम बैंक
Q.19 हाल ही में NIMHANS डिजिटल एकेडमी का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है
A) रामनाथ कोविंद
B) राजनाथ सिंह
C) नरेंद्र मोदी
D) जेपी नड्डा

28 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS

Q1 हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा “सौर चक्र मिशन” की शुरुआत की गई है यह संबंधित है
A) सूर्य ऊर्जा संबंधित
B) पर्यावरण सुरक्षा संबंधित
C) कारीगर सब्सिडी संबंधित
D) इनमें से कोई नहीं
Q.2 माइकोरहाइजल कवक(Mycorrhizal fungi) जो हाल ही में खबरों में रहा है के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
A) यह पेड़ों को मृदा से पोषक तत्व प्रदान करता है
B) उच्च पोषण स्तर पर यह कवक पोषक के बजाय प्रदूषक में परिवर्तित हो जाता है
C) A & B सही है
D) A&B दोनों असत्य है
Q.3 किस भारतीय खिलाड़ी ने ISSF जूनियर विश्व कप 2018 में स्वर्ण पदक जीता है
A) मनु भाकर
B) देवेंद्र सिंह राणा
C) सौरभ चौधरी
D) वांग हैजवांहो
Q.4 हाल ही में भारत ने किस देश को डोर्नियर DO-228 नामक विमान उपहार स्वरूप दिया है
A) चीन
B) नेपाल
C) म्यानमार
D) सेशेल्स
Q.5 निकी हेली जो अभी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं किस देश की राजदूत( एंबेसडर) है
A) अमेरिका
B) श्रीलंका
C) जापान
D) स्वीडन

Q.6 हाल ही में भारत का कौन सा राज्य “नो टॉयलेट नो ब्राइड” रिजोल्यूशन पास करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) कर्नाटक
D) हरियाणा
Q.7 हाल ही में किसे Airtel भारती का नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है
A) आशीष चहल
B) अजय चितकारा
C) विष्णु कुमार
D) अजय शर्मा
Q.8 हाल ही में किस के द्वारा mPassport seva नामक मोबाइल ऐप लांच किया गया है
A) सुषमा स्वराज
B) नरेंद्र मोदी
C) अरुण जेटली
D) रामनाथ कोविंद

Q.9 हाल ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा लॉन्च “ह्यूमन राइट्स वैल्यू एंड कल्चरल ईथोस ” नामक पुस्तक के लेखक कौन है
A) आरती डोगरा”
B) हरिप्रसाद चौरसिया
C) Dr. R.P डोखालिया
Q.10 हाल ही में किसने ब्रेक्सिट(Brexit) लॉ को मंजूरी दी है
A) नरेंद्र मोदी
B) सुषमा स्वराज
C) महारानी एलिजाबेथ
D) डोनाल्ड ट्रंप
Q.11 महाराष्ट्र की सरकार ने फ्लोटिंग ऊर्जा संयंत्र के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया है
A) देवेंद्र फडणवीस
B) बाल ठाकरे
C) राज ठाकरे
D) सतीश चव्हाण
Q.12 हाल ही में ऑक्सीटोसिन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है यह कब से प्रतिबंधित किया जाएगा
A) 2 जुलाई
B) 3 जुलाई
C) 4 जुलाई
D)1 जुलाई
Q.13 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस मनाया गया है
A) 25 जून
B) 26 जून
C) 27 जून
D)28 जून

Q.14 हाल ही में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है यह किस राज्य की योजना है
A) राजस्थान
B) उड़ीसा
C) कर्नाटक
D) मध्य प्रदेश
Q.15 हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास RIMPAC पर कहां शुरू हुआ है
A) प्रशांत महासागर
B) हिंद महासागर
C) अटलांटिक महासागर
D) इनमें से कोई
Q.16 हाल ही केंद्र सरकार ने असम मैं बाढ़ राहत के लिए कितना बजट जारी किया है
A) 150 करोड़
B) 250 करोड़
C) 340 करोड़
D) 370 करोड़
Q.17 हाल ही में सीबीएसई(CBIC) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए हैं
A) S.रमेश
B) वृद्धिमान पटेल
C) श्रीधराचार्य
D) गंगाराम सूचित
Q.18 हाल ही में किसे विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
A) डेविड मार्क
B)डॉ.डेविड नाब्रो
C) लॉरेंस हद्दाद
D) B&C दोनो

Q.19 केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने देशभर में कुल कितने वन धन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है
A) 2500
B) 3000
C) 5000
D) 4000
Q20.हाल ही ब्रुकिंग ब्लॉग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत कब तक पूर्णतया गरीबी मुक्त हो जाएगा
A) 2020
B) 2025
C) 2030
D) 2035

27 JUNE CURRENT AFFAIRS ONE LINER

  • अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध (ट्रैवल बैन) को जायज़ ठहराया है।गौरतलब है कि निचली अदालत ने ट्रंप प्रशासन के फैसले को असंवैधानिक करार दिया था।
  • पेरू ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर मंगलवार को 40 साल बाद फीफा विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज कीहै। इससे पहले, पेरू ने साल 1978 के विश्व कप में ईरान को 4-1 से शिकस्त दी थी।
  • फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम का मूल्यांकन $100 अरब से अधिक रहने का अनुमान है जो 2012 की उसकी बिक्री मूल्य से 100 गुना अधिक है। 
  • केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत इस साल दिसंबर तक 1 करोड़ मकान बनाए जाएंगे।
  • मंत्रालय हर महीने करीब 3-5 लाख मकान बनाने की मंज़ूरी दे रहा है और अब तक 51 लाख मकानों के निर्माण को मंज़ूरी दी जा चुकी है।
  • नासा ने बताया है कि वह मार्स मिशन 2020 के तहत मंगल ग्रह पर अब तक का पहला हेलीकॉप्टर 'मार्सकॉप्टर' भेजेगी और इससे मंगल के उन स्थानों का भी डेटा एकत्रित करने में मदद मिलेगी जहां अब तक रोवर यान नहीं पहुंचे हैं।
  • आईआईटी रुड़की के छात्रों ने कॉलर की तरह पहने जाने वाला ऐसा हेलमेट बनाया है, जो दुर्घटना के दौरान एयरबैग की तरह फूल जाएगा।
  • रूसी अरबपति और वैज्ञानिक इगोर अशरबीली ने सोमवार को आधिकारिक रूप से खुद को अंतरिक्ष में स्थापित होने जा रहे पहले देश 'आसगार्डिया' का नेता घोषित कर लिया।खुद के संविधान वाले इस वर्चुअल देश के लिए करीब 2 लाख लोग पंजीकरण करा चुके हैं।
  • यूनाइटेड किंगडम (यूके) की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर जॉन बर्को ने बताया है कि यूरोपीय संघ से हटने संबंधी बिल पर संसद के दोनों सदनों और महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।     
  • पापुआ न्यू गिनी के स्वास्थ्य विभाग और संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के मुताबिक, देश में 18 वर्षों में पहली बार पोलियो के मामले की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 2000 में पापुआ न्यू गिनी को पोलियो मुक्त देश घोषित किया था।   
  • आयकर विभाग बेनामी संपत्ति रोकथाम कानून (संशोधित) लागू होने के बाद अब तक करीब ₹4,300 करोड़ मूल्य की 1513 संपत्तियां ज़ब्त कर चुका है। यह कानून 1 नवंबर 2016 से लागू हुआ। 

27 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही सेशेल्स के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान भारत के साथ कुल कितने समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
ANS-C
1) शैक्षणिक एवं स्वरोजगार संबंधित समझौता
2)पणजी नगर निगम एवं सेशल्स के बीच समझौता
3)साइबर सुरक्षा से संबंधित समझौता
4)संस्कृति के विनिमय से संबंधित समझौता
5)भारतीय नौसेना से शिपिंग सूचना संबंधित समझौता
6) विदेश मामले विभाग के बीच समझौता

Q हाल ही भारत में किस देश के साथ नौसेना अभ्यास-कॉर्पेट( Coordinate Petrol) की शुरुआत की है
A) जापान
B) बांग्लादेश
C) रूस
D) अमेरिका
ANS-B

Q हाल ही भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त मंत्री स्तरीय आयोग की 15वीं बैठक कहां आयोजित की गई है A)नई दिल्ली
B)इलाहाबाद
C)कैनबरा
D)मेलबोर्न
ANS-C
Theme- भारत की विकास गाथा ऑस्ट्रेलिया के लिए अवसर

Q किसे ट्राइबल क्वीन ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है
A) पल्लवी दूरूआ
B) कंचना मांझी
C) रश्मि रेखा
D) राजेश प्रभाकर
ANS-A
Q किस फ्रांसीसी मूल की भारतीय अभिनेत्री को नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स नामक अवार्ड से सम्मानित किया गया
A) एवलिन शर्मा
B) कल्कि कोचलिन
C) कोंकणा सेन शर्मा इ
D) कोई नहीं
ANS-B

Q हाल ही में थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश कौन सा है
A)भारत
B)अफगानिस्तान
C)सीरिया
D)सोमालिया
ANS-A
Q किस राज्य के द्वारा ऑपरेशन सागर रानी की शुरुआत की गई है
A) गुजरात
B)आंध्र प्रदेश
C) केरल
D) तमिलनाडु
ANS-C

Q निम्नलिखित में से किसके द्वारा “कारागृह में महिलाएं” नामक रिपोर्ट जारी की गई है
A)नीति आयोग
B)केंद्रीय गृह आयोग
C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
D)पर्यावरण मंत्रालय
ANS-C

Q हाल ही में प्रकाशित पुस्तक इटरविंड लिव्ड: “P.N हक्सर एंड इंदिरा गांधी” के लेखक कौन है
A)जयराम ठाकुर
B) B. हंसकर
C) जयराम रमेश
D) राजनाथ सिंह
ANS-C

Q कितने तारीख को Anti Drug Day मनाया गया
A)24 जून
B) 25 जून
C) 26 जून
D) 27 जून
ANS-C

Q हाल ही भारत ने किस देश के साथ स्पाइक मिसाइल खरीदने हेतु 500 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) जापान
B) चीन
C) अमेरिका
D) इजराइल
ANS-D
Q भारत में किस COMPANY  के साथ रत्नागिरी रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए 44 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) ऑस्ट्रेलिया
B) जापान
C) सऊदी अरामको
D) नीदरलैंड
ANS-C

SIMPLIFICATION










26 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS




25 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS INSHORT

1 ) थाईलैंड में आयोजित ‘आईफा अवॉर्ड्स 2018’ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (मॉम) को बेस्ट ऐक्ट्रेस और इरफान खान (हिंदी मीडियम) को बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड मिला है।
2 ) इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पहली बार वनडे सीरीज़ में उसे 5-0 से व्हाइटवॉश कर दिया। यह इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मैट में 5-0 से दर्ज की गई पहली जीत है।
3 ) तुर्की में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है जिसमें वर्तमान राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन व उनके प्रतिद्वंद्वी मुहर्रम इन्चे के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है।
4 ) चीनी इंटरनेट कंपनी बायडू ने दावा किया है कि उसने एक्सप्रेसवे पर पहली बार दो ड्राइवरलेस कारों का परीक्षण किया है।
5 ) मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि पीएचडी में थीसिस पूरी करने के लिए शोध की चोरी के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 'टर्निटीन' सॉफ्टवेयर की मदद लेने का फैसला किया है।
6 ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राज्य में योग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार योग आयोग का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला देश का दूसरा राज्य बन जाएगा।
7 ) स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी जीडीपी का सिर्फ 1% खर्च करता है। इस मामले में भारत कम आय वाले अपने पड़ोसी देशों- मालदीव (9.4%), भूटान (2.5%), श्रीलंका (1.6%) और नेपाल (1.1%) से भी पीछे है।
8 ) भारत के खिलाफ 27 और 29 जून को होने वाली 2 मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए पंजाब में जन्मे सिमरनजीत 'सिमी' सिंह को 14 सदस्यीय आयरलैंड टीम में जगह मिली है।
9 ) एसी का तापमान 18°C की जगह 24°C रखने पर 36% बिजली की बचत होती है। सरकार व्यावसायिक और सार्वजनिक स्थलों जैसे एयरपोर्ट, होटल और मॉल समेत अन्य जगहों पर तापमान डिफॉल्ट 24°C करने पर विचार कर रही है।      
10 ) विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) छोड़ चुके प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को 'अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद' (एएचपी) नाम के संगठन को लॉन्च किया।
11 ) स्वच्छता को लेकर 1 लाख से ज़्यादा आबादी वाले 500 शहरों में कराए गए केंद्र सरकार के सर्वे के मुताबिक, देश के 25 सबसे गंदे शहरों में दार्जिलिंग समेत पश्चिम बंगाल के 18 शहर शामिल हैं। बतौर सर्वे, पश्चिम बंगाल का भद्रेश्वर देश का सबसे गंदा शहर है।

TIME & WORK





25 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS




24 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS INSHORT

1 ) कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने अपनी किताब 'कश्मीर: ग्लिम्पसेज ऑफ हिस्ट्री एंड द स्टोरी ऑफ स्ट्रगल' में लिखा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पाकिस्तान को हैदराबाद के बदले कश्मीर देने की पेशकश की थी।
2 ) ज़िम्बाब्वे में राष्ट्रपति इमर्सन मनेंगाग्वा की एक चुनावी रैली के दौरान हुए बम धमाके में उप-राष्ट्रपति केम्बो मोहादी समेत कम-से-कम 8 लोग घायल हो गए जबकि एक शख्स की मौत की खबर है।
3 ) इथियोपिया में प्रधानमंत्री अबी अहमद की रैली पर एक ग्रेनेड हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 150 अन्य घायल हो गए।
4 ) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने एक धार्मिक विद्वान मुफ्ती नूर वली महसूद को अपना नया प्रमुख बनाया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी तालिबान के पूर्व प्रमुख मुल्ला फज़लुल्ला की बीते दिनों एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी।
5 ) ऐक्सिस बैंक ने कर्ज़ का भुगतान करने में विफल रहने पर लैंको कोंडापल्ली पावर की तीन परियोजनाओं को बिक्री के लिए पेश किया है।
6 ) जापानी शोधकर्ताओं ने एक प्रोटोटाइप रोबोट बनाया है जो खोजी कुत्तों की तरह ज़मीन से आ रही गंध का पता लगा सकता है। यह रोबोट भविष्य में सुरक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल हो सकता है।  
7 ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजगढ़ (मध्य प्रदेश) में शनिवार को ₹4,000 करोड़ की मोहनपुरा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण और 3 जल परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
8 ) सरोद वादक भाइयों अमान अली बंगश (40) और अयान अली बंगश (38) ने संगीत नाटक अकादमी द्वारा उस्ताद बिस्मिल्ला खां 'युवा' पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया है।
9 ) वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले संसदीय और प्रांतीय चुनाव से पहले उसकी रेटिंग 'स्टेबल' से घटाकर 'नेगेटिव' कर दी है। मूडीज़ ने पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के बढ़ते जोखिम और विदेशी मुद्रा भंडार के निचले स्तर पर पहुंचने की वजह से ऐसा किया है।  
10 ) सरकार द्वारा जारी 'भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड' (ईटीएफ) की दूसरी खेप 2.3 गुना सब्सक्राइब हुई जिससे सरकार को ₹14,000 करोड़ की बोली मिली है।
11 ) कई रेलवे ज़ोन ने लंबे रूट की ट्रेनों में सुविधाओं में सुधार के लिए ट्रेन कैप्टन की नियुक्ति की है। यात्रियों को ट्रेन कैप्टन का नंबर भी मुहैया कराया जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे ज़ोन को ट्रेन कैप्टन नियुक्त करने का निर्देश दिया है।