01 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही असम राज्य लगभग 2.28 लाख लोगों को D-Voter Tag प्रदान किया है जिसका पूर्ण रूप है
A) Digital Voter
B) Dynemic Voter
C) Doubtful Voter
D) dangerous Voter
ANS-C
Q. हाल ही में किस के द्वारा आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक 2018 मंजूरी दे दी गई है
A) लोकसभा
B) राज्यसभा
C) राष्ट्रपति
D) प्रधानमंत्री
ANS-A
Q. हाल ही में किस राज्य के द्वारा मोबाइल तिहार नामक योजना की शुरुआत की गई है
A) हरियाणा
B) छत्तीसगढ़
C) पंजाब
D) बिहार
ANS-B
Q. हाल ही में तीसरा ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल कहां संपन्न हुआ है
A) कुआलालंपुर
B) सिंगापुर
C)लंदन
D) डरबन
ANS-D

Q. हाल ही किस लेखक व उपन्यासकार की 138 वी जयंती पर राष्ट्रपति ने श्रद्धांजलि अर्पित की है
A) सुमित्रानंद पंत
B) मुंशी प्रेमचंद
C) अर्जुन सेठिया
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. निम्न में से कौन सी कंपनी बाजार पूंजीकरण द्वारा देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में उभरकर सामने आई है
A) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
B) अशोक लिमिटेड
C) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. हाल की जाॅन शंकरमंगलम के नाम से जाने वाले व्यक्ति जिनका का निधन हो गया है का संबंध किससे है
A)फिल्म निर्माता
B) राजनीतिज्ञ
C) कवि
D) लेखक
ANS-A
Q. हाल ही भारतीय सेना ने 81 हाई मोबिलिटी वाहन खरीदने के लिए किस कंपनी के साथ 100 करोड रुपए का समझौता किया है
A) Ashok Leyland
B) Hyundai Tata
C) Motors
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. हाल ही भारत को ई गवर्नेंस इंडेक्स 2018 मे चुने गए टॉप-100 देशों में स्थान मिला है यह रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है
A) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
B) विश्व बैंक
C) संयुक्त राष्ट्र
D) एशियन डेवलपमेंट बैंक
ANS-C
Q. हाल ही किस देश ने भारत को STA-1 देश का दर्जा दिया है
A) अमेरिका
B) जापान
C)रूस
D) ब्राजील
ANS-A

0 comments:

Post a Comment