20 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही खबरों में रहे 1500 साल से ज्यादा पुराने सबरीमाला मंदिर का संबंध किस राज्य से है
A) असम
B) केरल
C) तमिलनाडु
D)कर्नाटक
ANS-B
Q हाल ही चर्चा में रहा फास्टैग(FASTags) का संबंध किससे है
A) गति अवरोधक
B) टोल संग्रह
C) फ्री वीजा
D) फास्ट डिलीवरी
ANS-B
Q हाल ही खबरों में रहा RAPC का पूर्ण रूप क्या है
A) regional aviation partnership Corporation
B) regional avoid partnership company
C) Raj aviation private company
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q हाल ही में आरबीआई द्वारा जारी ₹100 के नए नोट मैं रानी की वाव को शामिल किया गया है जो संबंधित है
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) उत्तर प्रदेश
ANS-C
Q हाल ही में यूरोपीय संघ ने किस कंपनी पर 5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है
A) अमेजन
B) Google
C) Microsoft
D) Yahoo
ANS-B
Q हाल ही वित्त मंत्रालय ने 5 बैंकों मैं 11336 करोड रुपए के निवेश को मंजूरी दी है जिनमें निम्न में से कौन-सा शामिल नहीं है
A) Punjab National Bank
B) आंध्रा बैंक
C) कॉर्पोरेशन बैंक
D) इलाहाबाद बैंक
E) SBI बैंक
ANS-E
Q हाल ही किस राज्य के द्वारा अपने पहले पूर्णतया महिला संचालित बैंक की शुरुआत की गई है
A) हरियाणा
B) जम्मू कश्मीर
C) गुजरात
D) मणिपुर
ANS-B
Q हाल ही केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के किस जिले में नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है
A) आगरा
B) बरेली
C) देवरिया
D) मैनपुरी
ANS-C
Q हाल ही खबरों में रही नो डिटेंशन पॉलिसी का संबंध किससे है
A) बाल शिक्षा
B) बाल विवाह
C) महिला संरक्षण
D) दहेज प्रताड़ना
ANS-A
Q हाल ही सरकार ने ताजमहल से संबंधित औद्योगिक प्रदूषण से निपटने के लिए किस समिति का गठन किया गया है
A) सीके मिश्रा कमेटी
B) ब्रह्मदत्त कैमेटी
C) आर के मेनन कमेटी
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q हाल ही किस राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने 3831 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) गोवा
ANS-B

0 comments:

Post a Comment