5 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही खबरों में रहा बेदीनखलम का संबंध किस राज्य से है
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) उत्तर प्रदेश
D) आंध्र प्रदेश
ANS-B
Q हाल ही में पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया(PCI)के नए चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया
A) अर्जुन मल्होत्रा
B) श्रीराम यादव
C) विश्वास पटेल
D) गीता माथुर
ANS-C
Q हाल ही खबरों में रही इंदिरा पोलावरम परियोजना किस राज्य से संबंधित है
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) आंध्र प्रदेश
D) कर्नाटक
ANS-C
Q हाल ही में मिजोरम, केंद्र सरकार व किस राज्य ने मिलकर मिजोरम ब्रू डिस्प्लेस्ड पीपुल्स फोरम ( MBDPF) से संबंधित त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) त्रिपुरा
B)हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तराखंड
ANS-A
Q हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक को भारत में काम करने के लिए लाइसेंस जारी किया है
A) बैंक ऑफ रशिया
B) बैंक ऑफ चाइना
C) बैंक ऑफ अमेरिका
D) बैंक ऑफ कनाडा
ANS-B
Q हाल ही में किस के द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए 735.53 करोड रुपए के बजट को मंजूरी दी है
A) SBI बैंक
B) Punjab National Bank
C) विश्व बैंक
D) नाबार्ड
ANS-D
Q हाल ही में इसरो ने दो सेंचूरी-1&2 नामक सैटेलाइट लॉन्च करने की घोषणा की है यह किस देश के सैटेलाइट है
A) अमेरिका
B) रूस
C) ऑस्ट्रेलिया
D) जापान
ANS-C
Q हाल ही में राज्य ऊर्जा मंत्रियों की बैठक कहां संपन्न हुई
A) शिमला
B) गुहावटी
C) लखनऊ
D) गांधीनगर
ANS-A
Q हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने किसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि इसे पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता
A) दिल्ली
B) अंडमान निकोबार
C) लक्षद्वीप
D) दादर नागर
ANS-A

Q हाल ही भारत द्वारा एशियन गेम्स 2018 में भाग लेने वाले 524 खिलाड़ियों की सूची जारी की है यह किस देश में आयोजित किया जा रहा है
A) जकार्ता
B) लंदन
C) सिंगापुर
D) बीजिंग
ANS-A
Q किस राज्य सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को शामिल करने की घोषणा की है
A) हरियाणा
B) गोवा
C) उत्तर प्रदेश
D) तमिलनाडु
ANS-B
Q हाल ही में आईसीसी(ICC) ने बॉल टेंपरिंग के दोषी को कितने टेस्ट मैच खेलने को प्रतिबंधित करने की घोषणा की है
A) 6 टेस्ट मैच
B) 9 टेस्ट मैच
C) पांच टेस्ट मैच
D) 12टेस्ट मैच
ANS-A
Q भारत और किस देश ने हाल ही में एक दूसरे की जेल में कैद नागरिकों और मछुआरों की सूचियों का आदान प्रदान किया है
A) नेपाल
B) श्रीलंका
C) पाकिस्तान
D) भूटान
ANS-C

0 comments:

Post a Comment