17 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. किस राज्य के द्वारा आई एम नॉट अफ्रेड ऑफ इंग्लिश नामक अभियान की शुरुआत की गई है
A) राजस्थान
B) गुजरात
C) हरियाणा
D) कर्नाटक
ANS-C
Q हाल ही में किस के द्वारा आई-मंडी(iMandi) नामक मोबाइल एप की शुरुआत की गई है
A) कृषि मंत्रालय
B) इफको(IFFCO)
C) खाद्य विभाग
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q हाल ही संपन्न थाईलैंड ओपन 2018 में किस भारतीय खिलाड़ी को पराजित कर जापान की नोजोमी ओकुहारा ने खिताब अपने नाम कर लिया
A) साइना नेहवाल
B) रुचि फारुक
C) पीवी सिंधु
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q संगीत अकादमी ने इस वर्ष के काल निधि पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है
A)अरुणा साईं राम
B) विजय गोयल
C) आरडी रंगास्वामी
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q हाल ही भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया है जिस के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
A) यह दुनिया की सबसे तेज एंटी शिप मिसाइल है
B) इसका निर्माण डीआरडीओ एवं रूस ने किया
C) इसकी मारक क्षमता 290 किलोमीटर तक है
D) A&B&C तीनों सही है
ANS-D
Q हाल ही में किस राज्य के द्वारा सुलभ जल नामक दुनिया की सबसे सस्ती पेयजल परियोजना की शुरुआत की गई है
A) उत्तराखंड
B) महाराष्ट्र
C) मणिपुर
D) बिहार
ANS-D
Q अगस्त में आयोजित शांति मिशन अभियान मैं भारत पाकिस्तान पहली बार एक साथ आतंक विरोधी अभ्यास का हिस्सा बनेंगे जिस का आयोजन कहां होगा
A) भारत
B) पाकिस्तान
C) रूस
D) अमेरिका
ANS-C
Q हाल ही हरियाणा के गवर्नर को किस राज्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है
A) उत्तर प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) बिहार
D) हिमाचल प्रदेश
ANS-D
Q हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में 4 नए सदस्य नामित किए गए जिस के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है
A) इन्हें अनुच्छेद 80 के तहत नियुक्त किया गया है
B)जिसमें राम सकल ,रमेश सिन्हा ,रघुनाथ मोहापत्र , सोनल मानसिंह शामिल है
C) यह प्रधानमंत्री की सलाह पर चुने जाते हैं
D) उपयुक्त तीनों सही है
ANS-D
Q. हाल ही में M.N व्यास राव जिनका निधन हो गया है यह किस क्षेत्र से संबंधित है
A) चित्रकार
B) साहित्यकार
C) कवि
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-
Q हाल ही में संपन्न सर्बियाई युवा मुक्केबाजी के 36वें गोल्डन ग्लोव टूर्नामेंट मैं भारत शीर्ष स्थान पर रहा है जिस ने कुल कितने पदक जीते हैं
A) 12
B) 15
C) 17
D) 19
ANS-C
Q 16 जुलाई को ब्राजील में संपन्न 7th विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप भारत कुल कितने पदक जीते हैं
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
ANS-D

0 comments:

Post a Comment