02 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही में जैव ईंधन नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है
A)राजस्थान
B) गुजरात
C) हरियाणा
D) उत्तर प्रदेश
ANS-A
Q. हाल ही भारत ने चीन से आयातित किस उत्पाद पर 25% सुरक्षात्मक शुल्क लगाया है
A) मोबाइल फोन
B) खिलौने
C) सौर पैनल
D) कच्चा तेल
ANS-C
Q. स्वास्थ्य मंत्रालय व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बीच किस योजना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए
A) PM बीमा योजना
B) पीएम ग्रामीण सड़क योजना
C) भामाशाह योजना
D) आयुष्मान भारत मिशन
ANS-D
Q. हाल ही में किस बैंक द्वारा अगस्त माह में कुल 650 नई शाखाएं खोलने की घोषणा की है
A) Punjab National Bank
B) इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक
C) ICICI Bank
D) SBI बैंक
ANS-B
Q. हाल ही में सेल(SAIL) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे चुना गया है
A) हरिनंद राय
B) देव गुलशन पटेल
C) रिचा शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. किसी 2018 के राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार के लिए चुना गया है
A) कल्याण सिंह
B) जेपी नड्डा
C) सूर्य प्रकाश
D) गोपाल कृष्ण गांधी
ANS-D
Q. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोशिका अध्ययन के दौरान किस नई कोशिका की खोज की है
A) हाइड्रोटैक्सी
B) स्कूटोइड
C) ओवल
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल परियोजनाओं के लिए 7000 करोड रुपए की राशि मंजूर की है
A) हरियाणा
B)गुजरात
C)महाराष्ट्र
D) पंजाब
ANS-C
Q. हाल ही में BEML ने खनन उपकरण निर्माण हेतु किस कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन
B) हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. हाल ही में किसने RBC कनाडियन ओपन गोल्फ का खिताब जीत लिया है
A) डस्टिन जॉनसन
B)जॉन पैट्रिक
C) जॉर्ज मैथ्यू
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-A

0 comments:

Post a Comment