Q.1 हाल ही में भगोड़ा आर्थिक अपराध विधेयक 2018 को किस ने मंजूरी दे दी है
A) राज्यसभा
B) लोकसभा
C) राष्ट्रपति
D) प्रधानमंत्री
A) राज्यसभा
B) लोकसभा
C) राष्ट्रपति
D) प्रधानमंत्री
ANS-B
Q.2 हाल ही एशियाई विकास बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 में चीन को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश कौन सा होगा
A) भारत
B) अमेरिका
C) रूस
D) जापान
A) भारत
B) अमेरिका
C) रूस
D) जापान
ANS-A
Q.3 हाल ही चर्चा में रहे FRDI विधेयक का संबंध किससे है
A) पशु बीमा सुरक्षा
B) सरकार द्वारा सब्सिडी
C) बैंकों में जमा पैसा
D) इनमें से कोई नहीं
A) पशु बीमा सुरक्षा
B) सरकार द्वारा सब्सिडी
C) बैंकों में जमा पैसा
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q.4 हाल ही खबरों में रहा NSCN-IM का मतलब निम्नलिखित में से किससे है
A) नागा लोगों का संगठन
B) नेशनल समाजवादी संगठन
C) पक्षी सुरक्षा संगठन
D) इनमें से कोई नहीं
A) नागा लोगों का संगठन
B) नेशनल समाजवादी संगठन
C) पक्षी सुरक्षा संगठन
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q.5 हाल ही जारी वैश्विक दासता सूचकांक 2018 के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है
A)यह रिपोर्ट वाक फ्री फाउंडेशन के द्वारा जारी करता है
B) 1st रैंक उत्तर कोरिया को मिली है
C) भारत को 53 वी रैंक मिली है
D) अंतिम रैंक जापान को मिली है जो सर्वश्रेष्ठ है
E) इसमें कुल 167 देश शामिल थे
F) All Right
A)यह रिपोर्ट वाक फ्री फाउंडेशन के द्वारा जारी करता है
B) 1st रैंक उत्तर कोरिया को मिली है
C) भारत को 53 वी रैंक मिली है
D) अंतिम रैंक जापान को मिली है जो सर्वश्रेष्ठ है
E) इसमें कुल 167 देश शामिल थे
F) All Right
ANS-F
Q.6 हाल ही में किस ई कॉमर्स कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 900 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है
A) Flipkart
B) Snapdeal
C) अमेज़न
A) Flipkart
B) Snapdeal
C) अमेज़न
ANS-C
Q.7 हाल ही किस के द्वारा ऑनलाइन पेंशन सिस्टम के लिए ” आधार आपकी सेवा का” नामक मोबाइल एप की शुरुआत की गई है
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) उत्तराखंड
D) छत्तीसगढ़
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) उत्तराखंड
D) छत्तीसगढ़
ANS-D
Q.8 हाल ही किस देश ने भारत द्वारा शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन से जुड़ने के लिए हस्ताक्षर किए
A) बांग्लादेश
B) पाकिस्तान
C)-श्रीलंका
D) म्यानमार
B) पाकिस्तान
C)-श्रीलंका
D) म्यानमार
ANS-D
Q.9 हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत अमेरिका के बीच पहली टू प्लस टू वार्ता का आयोजन कहां किया जाएगा
A) नई दिल्ली
B) वाशिंगटन
C) सिंगापुर
D) पेरिस
A) नई दिल्ली
B) वाशिंगटन
C) सिंगापुर
D) पेरिस
ANS-A
Q.10 हाल ही भारत ने किस देश के साथ नई दिल्ली में समुंद्री मामलों से संबंधित वार्ता का चौथा संस्करण आयोजित किया है
A) रूस
B) जापान
C) अमेरिका
D) चीन
A) रूस
B) जापान
C) अमेरिका
D) चीन
ANS-B
Q.11 राज्यसभा द्वारा पारित किस विधेयक के तहत अब रिश्वत देने वालों को भी सजा का प्रावधान कर दिया है
A) रिश्वत निरोधक विधेयक 2013
B) भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक 2015
C) भ्रष्टाचार निरोधक( संशोधन) विधेयक 2013
D) इनमें से कोई नहीं
A) रिश्वत निरोधक विधेयक 2013
B) भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक 2015
C) भ्रष्टाचार निरोधक( संशोधन) विधेयक 2013
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q.12 खाली साहित्यकार ,कवि,गीतकार गोपालदास सक्सेना का निधन हो गया जिन का संबंध किस राज्य से
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) बिहार
D) उड़ीसा
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) बिहार
D) उड़ीसा
ANS-A
0 comments:
Post a Comment