2 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही चर्चा में रहा बिग 4 मैपिंग प्रोजेक्ट निम्न में किससे से संबंधित है
A) बाघ प्रोजेक्ट
B) सांप प्रोजेक्ट
C) हमिंग बर्ड प्रोजेक्ट
D) इनमें से कोई नहीं

Q किसे हाल ही में कालिदास पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया
A) अंजलि इला मेनन
B) श्वेता मेनन
C) अजय दिवाकर
D) संजना मिश्रा


Q फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स(FATF) जो हाल ही चर्चा में रहा से संबंधित कौन से कथन सत्य है
A) इसकी स्थापना 1989 में हुई
B) इसके 37 वैश्विक सदस्य हैं जिसमें भारत शामिल है
C) यह मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंक वित्तीयन को रोकने का उपाय करता है
D) A,B,C तीनों सही है

Q हाल ही केंद्र सरकार ने तमिलनाडु से संबंधित अधिनियम को रद्द करने व संशोधन करने का फैसला किया है जिस के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
A) तमिलनाडु पब्लिक प्रॉपर्टी माल्लर्सेशन एक्ट 1837 रद्द किया है
B) तमिलनाडु बंगाल और बांबे चिल्ड्रेन अधिनियम 1925 रद्द किया है
C) तमिलनाडु राजश्व रिकवरी अधिनियम 1864 को संशोधित किया है
D) A,B,C तीनों सही है

Q हाल ही किस तारीख को जीएसटी दिवस के रुप में मनाया गया है
A) 28 जून
B) 29 जून
C) 30 जून
D)1 जुलाई


Q हाल ही में International OAG द्वारा जारी रिपोर्ट के के संदर्भ में निम्न में से कौन से कथन सकते हैं
A) CST एयरपोर्ट दुनिया के 5 खराब हवाई अड्डे में शामिल है
B) यह रिपोर्ट समय से उड़ान के मामले में खराब प्रदर्शन के लिए जारी की गई
C) इसमें कुल 513 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को शामिल किया गया
D) पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डा 65 वे स्थान पर रहा है
E) A,B,C,D चारों सही है

Q हाल ही स्विस नेशनल बैंक(SNB) द्वारा जारी सर्वे के मुताबिक स्विस बैंक में जमा पैसे के मामले में भारत कौन से स्थान पर है
A) 71
B) 72
C) 73
D) 74

Q बैंक बोर्ड ब्यूरो द्वारा किसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक(MD) नियुक्त करने की सिफारिश की गई है
A) कांता बनर्जी
B) शिवचरण बोहरा
C) अंशुला कांत
D) पवन कुमार
Q किस भारतीय अभिनेता को लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2018 में आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया है
A) इरफान खान
B) शाहिद कपूर
C) शाहरुख खान
D) सलमान खान
Q हाल ही अग्नि-5 को भारतीय नौसेना में शामिल करने की घोषणा की गई है जिस के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
A) इसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर तक है
B) इसका निर्माण डीआरडीओ द्वारा किया गया यह है
C) अमेरिका को छोड़कर पूरा एशिया मिसाइल के दायरे में है
D) चीन रूस ईरान इसकी रेंज में है
E) उपयुक्त सभी सही है
Q फ्रांस में आयोजित गोल्डन ग्लोब रेस 2018 मैं भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है
A) प्रधानमंत्री
B) नौसेना कमांडर
C) राष्ट्रपति
D) वायु सेना कमांडर
Q बिजली तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन 3 जुलाई को कहां आयोजित किया जाएगा
A) शिमला
B) गुवाहाटी
C) मुंबई
D) जयपुर

Q हाल ही किस तारीख को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया गया
A) 1 जुलाई
B) 2 जुलाई
C) 30 जून
D) 29 जून

0 comments:

Post a Comment