22 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसमें विपक्ष को कितने वोट मिले
A) 325
B) 216
C) 126
D) 613
ANS-C
Q ऑस्ट्रेलिया एयरफोर्स द्वारा आयोजित किस युद्धाभ्यास में भारत पहली बार हिस्सा ले रहा है
A) आयरन फर्स्ट 2018
B) पिच ब्लैक 2018
C) ऑस्ट-इन 2018
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q महिला विश्व कप 2018 की शुरुआत 21 जुलाई से किस देश में हो गई है
A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) भारत
D) इंग्लैंड
ANS-D
Q फेक न्यूज़ को लगाम देने के लिए किस राज्य की पुलिस ने 4 लाख साइबर सिपाही (डिजिटल वालंटियर) बनाने का फैसला किया है
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान
ANS-B
Q हाल ही में 8th ब्रिक्स स्वास्थ्य मंत्री सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है
A) बीजिंग, चीन
B) मास्को, रूस
C) डरबन ,द. अफ्रीका
D) ब्रासीलिया ,ब्राजील
ANS-C
Q प्रधानमंत्री मोदी 23- 27 जुलाई तक 3 देशों के दौरे पर रहेंगे जिनके नाम निम्न में से है
A) नेपाल ,म्यानमार ,भूटान
B) जापान ,रूस ,अमेरिका
C) रवांडा ,युगांडा, दक्षिण अफ्रीका
D) इंग्लैंड, ब्राजील, रूस
Q सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त की जाने की सिफारिश केंद्र से की है जिनका नाम है
A) के एम जोसेफ
B) के विजयवर्गीय
C) एम आर साह
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q हाल ही में किस राज्य के द्वारा ई-प्रगति कोर प्लेटफार्म की शुरुआत की गई है
A) तेलंगाना
B) आंध्र प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) तमिलनाडु
ANS-B
Q हाल ही दिल्ली में 28वी GST Council संपन्न हुई है जिसकी अध्यक्षता किसके द्वारा की गई
A) नरेंद्र मोदी
B) सुषमा स्वराज
C) पीयूष गोयल
D) राजनाथ सिंह
ANS-C
Q हाल ही में सरकार ने वाहन चोरी को रोकने के लिए कौन सी नई तकनीक की शुरुआत की है
A) एंटी थेफ्ट तकनीक
B) माइक्रोडॉट तकनीक
C) व्हीकल प्रोटेक्ट तकनीक
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q 4th बिम्सटेक(BIMSTEC) शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा
A) भारत
B) नेपाल
C) चीन
D) भूटान
ANS-B
Q हाल ही खबरों में रहा एथेना(Athena) किससे संबंधित है
A) सैटेलाइट
B) वायरस
C)मेटल
D)कंपनी
ANS-A
Q हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा उत्पादक राज्य कौन सा है
A) गुजरात
B) राजस्थान
C) आंध्र प्रदेश
D) महाराष्ट्र
ANS-A

0 comments:

Post a Comment