13 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q.1 हाल ही में खबरों में रही “टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना” के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
A)क्रिकेट टीम को इसमें शामिल किया गया है
B) हॉकी टीम को इसमें शामिल किया गया है
C)फुटबॉल टीम को इसमें शामिल किया गया है
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q.2 हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी 60 धनवान महिलाओं की सूची में कौन सी भारतीय मूल की महिला शामिल है
A)प्रेमलता शर्मा
B)जय श्री उल्लाल
C) नीरजा सेठी
D) उपयुक्त B,C दोनों.
ANS-D
Q.3 हाल ही दूरसंचार विभाग ने नेट न्यूट्रैलिटी को मंजूरी दे दी है इसका संबंध किससे है
A) नेट संरक्षण
B) इंटरनेट
C) मोबाइल नेटवर्क
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q.4 हाल ही खबरों में रहा संक्लप 2427 किससे संबंधित है
A) पर्यावरण संरक्षण
B) आतंकवाद
C) बाल संरक्षण
D) महिला संरक्षण
ANS-C
Q.5 हाल ही में भारत, यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (EBRD) का 69वां शेयरधारक सदस्य बन गया है जिस के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
A ) भारत ने सदस्यता लेने के लिए दिसंबर 2017 में आवेदन किया था
B) EBRD की स्थापना 1991 में की गई
C) EBRD का हेडक्वार्टर लंदन में है
D) उपयुक्त तीनों सही है
ANS-D
Q.7 हाल ही में ISAAA द्वारा जारी रिपोर्ट “जीएम फसलों की वैश्विक स्थिति” के अनुसार भारत का GM फसलों के उत्पादन में कौन सा स्थान मिला है
A) 4th
B) 5th
C) 6th
D) 7th
ANS-B
Q.7 हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा “जल बचाओ- वीडियो बनाओ- पुरस्कार पाओ प्रतियोगिता” की शुरुआत की गई है
A) जल संसाधन मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) रेलवे मंत्रालय
ANS-A
Q.8 किस राज्य के द्वारा सीमा दर्शन परियोजना की शुरुआत की गई है
A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) पंजाब
D) गुजरात
ANS-D
Q.9 हाल ही में भारतीय सेना ने किस बैंक के साथ रक्षा वेतन पैकेज के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) Punjab National Bank
B) भारतीय स्टेट बैंक
C) यूको बैंक
D) ICICI Bank
ANS-B
Q10 हाल ही भारत ने किस देश के साथ अदालत, कानूनी अनुभवो को आदान-प्रदान करने पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) अमेरिका
B) ब्राजील
C) साउथ कोरिया
D) यूनाइटेड किंगडम
ANS-D
Q.11 हाल ही में रेलवे मंत्रालय द्वारा आयोजित स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता मैं किस रेलवे स्टेशन को पहला स्थान मिला है
A)चंद्रपुर
B) बल्हारशाह
C) उपयुक्त A&B दोनों
D) गांधीधाम
ANS-C
Q.12 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किस स्थान पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया गया है
A) गांधी नगर
B) नई दिल्ली
C) गोवा
D) मुंबई
ANS-B
Q.13 ताइवान में आयोजित एशियाई तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
ANS-A
Q.14 हाल ही खबरों में रही पुस्तक Two Classical Plays From India के लेखक कौन है
A) DP सिन्हा
B) अशोक श्रीवास्तव
C) ज्ञान प्रकाश मिश्रा
D) एम वेंकैया नायडू
ANS-A

0 comments:

Post a Comment