3 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही में किस देश ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब जीता है
A) ऑस्ट्रेलिया
B) इंग्लैंड
C) न्यूजीलैंड
D) पाकिस्तान
Q हाल ही में किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ICC द्वारा “हाॅल आफॅ फेम” से सम्मानित किया गया है
A) राहुल द्रविड़
B) अनिल कुंबले
C) बिशन सिंह बेदी
D) कपिल देव
Q हाल ही 3 जुलाई को वैपकोस(WAPCOS) अपना 50 वां स्थापना दिवस मना रहा है यह को संबंधित है
A) रक्षा मंत्रालय
B) जलापूर्ति बोर्ड
C) सूचना आयोग
D) इनमें से कोई नहीं
Q भारत के किस शहर में दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया है
A) लखनऊ
B) अहमदाबाद
C) इलाहाबाद
D) हैदराबाद
Q हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए थाईलैंड स्थित RIMES के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) गुजरात
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) ओडिशा
Q हाल ही में किसने मलेशिया ओपन बैडमिंटन एकल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है
A) ली चोंग वेई
B) केंटो मोटोटो
C) सिवेई हुआंग
D) केमुरा जिय
Q हाल ही में देश का पहला खादी मॉल कहां स्थापित किया गया है
A) कर्नाटक
B) केरल
C) झारखंड
D) हिमाचल प्रदेश
Q हाल ही में किसने मेक्सिको के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है
A) जार्ज रेसियूल
B) एंड्रेस मेनुअल लोपेज
C) सिमसोन यांग
D) इनमें से कोई नहीं
Q हाल ही साथयाश्री शर्मिला भारत का पहला ट्रांसजेंडर वकील बन गया है जिसका संबंध किस राज्य से है
A) राजस्थान
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) कर्नाटक

Q हाल ही में किसे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के नए निदेशक चुना गया है
A) के बी विजय श्रीनिवास
B) हेमंत श्रीवास्तव
C) डॉ संजय जैन
D) दिग्विजय सिंह
Q हाल ही में कौनसा राष्ट्रीय उद्यान लुप्त प्राय एस्टूराईन मगरमच्छ का सबसे बड़ा आवास बना है
A) कान्हा नेशनल पार्क
B) जिम कार्बेट नेशनल पार्क
C) भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान
D) इनमें से कोई नहीं
Q हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा बड़ा कर कितनी कर दी है
A) 31 मार्च 2019
B) 23 मार्च 2019
C) 20 अप्रैल 2019
D) 1 अगस्त 2018

0 comments:

Post a Comment