15 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q.1 हाल ही में किसके द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018(SSG-2018) का शुभारंभ किया गया है
A) पर्यावरण मंत्रालय
B) गृह मंत्रालय
C) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
D) रक्षा मंत्रालय
ANS-C
Q.2 हाल ही वित्त मंत्रालय ने किस देश के बैंक पसर्गद को भारत में शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है
A) पाकिस्तान
B) ईरान
C) जापान
D) नेपाल
ANS-B
Q.3 हाल ही में एयरबस(Airbus) ने 3 भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसका संबंध है
A) फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी
B) जापान विमान निर्माता कंपनी
C) अमेरिका विमान निर्माता कंपनी
D) भारतीय विमान निर्माता कंपनी
Indian Company -NeeWee,Eflight,Airpix
ANS-A
Q.4 हाल ही में खबरों में रहा मेरकट(MeerKAT) के संबंध में कौन सा विकल्प सही है
A) एक रेडियो स्टेशन
B) एक मिसाइल
C) दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन
D) मोबाइल एप्लीकेशन
ANS-C
Q.5 हाल ही में नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी है जिसकी लंबाई
A) 540 किलोमीटर
B) 484 किलोमीटर
C) 354 किलोमीटर
D) 686 किलोमीटर
ANS-C
Q.6 हाल ही में खबरों में रहा बैंगई नाचा किस राज्य से संबंधित है
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) ओड़िसा
D) राजस्थान
ANS-C
Q.7 हाल ही में किस राज्य द्वारा इतिहास और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए विरासत मंत्रिमंडल का गठन किया गया
A) गुजरात
B) केरल
C) उत्तराखंड
D) उड़ीसा
ANS-D
Q.8 हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी(GST) के तहत प्रति व्यक्ति राजस्व संग्रह में कौन से राज्य पहले स्थान पर है
A) गुजरात
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) तमिलनाडु
ANS-B
Q.9 हाल ही में सेरेना विलियम्स को हराकर किस खिलाड़ी ने 24वॉ ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है
A) मारिया शारापोवा
B) कैरोलिना मरीन
C) एंजेलिक केरर्बर
D) रोजर फेडरर
ANS-C
Q.10 हाल ही में भारत के कौन से खिलाड़ी वनडे में 10000 रन पूरे करने वाले देश के चौथे बल्लेबाज विश्व के 12 बल्लेबाज बन चुके है
A) विराट कोहली
B) महेंद्र सिंह धोनी
C)हार्दिक पांड्या
D) अजिंक्य रहाणे
ANS-B
Q.11 हाल ही में किसके द्वारा बांग्लादेश में दुनिया के सबसे बड़े वीजा केंद्र का उद्घाटन किया गया
A) नरेंद्र मोदी
B) सुषमा स्वराज
C) राजनाथ सिंह
D) अरुण जेटली
ANS-C
Q.12 हाल ही में किस राज्य के मंदिरों में FSSAI प्रमाणित प्रसाद की बिक्री अनिवार्य कर दी गई है
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) उड़ीसा
D) मध्य प्रदेश
ANS-A
Q.13 आज 15 जुलाई को फीफा विश्व कप-2018 का फाइनल फ्रांस अन्य किस टीम के बीच खेला जाएगा
A) बेल्जियम
B) इंग्लैंड
C) क्रोएशिया
D) इनमें से कोई भी
ANS-C

0 comments:

Post a Comment