6 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q.1 हाल ही में केंद्र सरकार ने 2022 तक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए कितने बजट को मंजूरी दी है
A) 1 लाख करोड़ रुपए
B) 2 लाख करोड रुपए
C) 3 लाख करोड़ रुपए
D) 4 लाख करोड़ रुपए
ANS-A
Q.2 हाल ही में कर्नाटक सरकार ने कुल 2,13,734 करोड रुपए का बजट पेश किया है जिसमें किसानों का कितना कर्ज माफ करने की घोषणा की है
A) 30,000 करोड़
B) 32,000 करोड़
C) 34,000 करोड़
D) 36000 करोड़
ANS-C
Q.3 हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा पोषण अभियान की शुरुआत की गई है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) राजस्थान
ANS-B
Q.4 हाल ही में किस राज्य द्वारा “पूर्ण(PURNA) परियोजना” की शुरुआत की गई है
A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) गुजरात
ANS-D
Q.5 किसके द्वारा हाल ही मैं सीवीजील(cVigil) नामक मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया गया है
A) उपराष्ट्रपति
B) रक्षा मंत्री
C) पर्यावरण मंत्री
D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
ANS-D
Q.6 हाल ही में दशो शेरिंग टोबके भारत के 3 दिवसीय दौरे पर हैं यह किस देश के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं
A) श्रीलंका
B) म्यानमार
C) पाकिस्तान
D) भूटान
ANS-D
Q.7 हाल ही में किस के द्वारा खान प्रहरी नामक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है
A) सुषमा स्वराज
B) पीयूष गोयल
C) नरेंद्र मोदी
C) निर्मला सीतारमण
ANS-B
Q.8 हाल ही में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(SAI) का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है
A) नेशनल स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया
B) स्पोर्ट्स इंडिया
C) स्पोर्ट्स अथॉरिटी
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q.9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट अनिवार्य कर दिया
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) पंजाब
ANS-D
Q.10 हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपो कॉपीराइट संधि 1996 को कानून के रूप में मंजूरी दे दी है यह संबंधित है
A) इंटरनेट और डिजिटल कॉपीराइट
B) ) पुस्तक कॉपीराइट
C) आलेख कॉपीराइट
D) इनमें से कोई
ANS-A
Q.11 आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रियों का सम्मेलन 3-6 जुलाई 2018 तक कहां आयोजित किया जा रहा है
A) मनीला
B) ढ़ाका
C) उलन बटोर
D) नई दिल्ली
ANS-C
Q.12 हाल ही में केंद्र सरकार ने किस हवाई अड्डे का नाम बदलकर महाराजा वीर विक्रम माणिक्य हवाई अड्डा रख दिया
A) इंदिरा गांधी हवाई अड्डा
B) CST हवाई अड्डा
C) गंगटोक हवाई अड्डा
D) अगरतला हवाई अड्डा
ANS-D
Q.13 हाल ही खबरों में रही थाम लुआंग नांग नॉन किस देश से संबंधित है
A) थाईलैंड
B) कंबोडिया
C) चीन
D) नेपाल
ANS-A
Q.14 किस हाईकोर्ट ने हवा पानी और जमीन पर रहने वाले जीव जंतुओं की सुरक्षा हेतु उन्हें इंसानों की तरह कानूनी दर्जा देते हुए राज्य के नागरिकों को उनका स्थानीय अभिभावक घोषित किया है
A) उत्तराखंड हाई कोर्ट
B) दिल्ली हाई कोर्ट
C) इलाहाबाद हाईकोर्ट
D) राजस्थान हाई कोर्ट
ANS-A
Q.15 हाल ही में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
A) एम.एल चौहान
B) घनश्याम दास
C) एल नरसिम्हा रेड्डी
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C

0 comments:

Post a Comment