7 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही में खबरों में रहा APRA-2014 संबंधित है
A) तेलंगाना
B) अरुणाचल प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
ANS-C
Q किस राज्य सरकार द्वारा चाय पे चर्चा योजना की शुरुआत कीजिए
A) गुजरात
B) हरियाणा
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
ANS-B
Q यूनेस्को(UNESCO) द्वारा भारत के किस राज्य में डिजिटल गेमिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी
A) उत्तर प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) अरुणाचल प्रदेश
ANS-B
Q केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा देश की पहली टैक्सी एंबुलेंस सेवा की शुरुआत कहां की गई है
A) राजस्थान
B) नई दिल्ली
C)हिमाचल प्रदेश
D) हरियाणा
ANS-B
Q हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को शिशु के जन्म पर 180 दिनों का पेड मैटरनिटी लीव देने की घोषणा की
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) तेलंगाना
D) महाराष्ट्र
ANS-D
Q किस राज्य में प्रथम विश्व कयाक चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा
A) गुजरात
B) राजस्थान
C) केरल
D)हरियाणा
ANS-C
Q निम्न में से किस संस्थान द्वारा भारत में भारी ड्यूटी इंजन मॉडल के लिए पहला बीएस-6 प्रमाणन जारी किया गया है
A) इसरो
B) HEL
C) GAIL
D) ICAT
ANS-D
Q हाल ही में किस के द्वारा Crew Escape System का सफल परीक्षण किया गया
A) इसरो
B) इंडियन आर्मी
C) डीआरडीओ
D) भारतीय नौसेना
ANS-A
Q हाल ही में 6 जुलाई से किस राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया
A) उत्तर प्रदेश
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) राजस्थान
ANS-A
Q हाल ही में रेलवे वारंट की बजाय ई टिकटिंग का चयन करने वाला देश का पहला सेंट्रल फोर्स बन गया है
A) CRPF
B) CISF
C) NSG
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q सूचना एवं प्रौद्योगिकी मैं तीव्रता व गोपनीयता प्रदान करने हेतु नीति आयोग ने हाल ही में किस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) NASSCOM
B) BHEL
C) IIT DELHI
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q नारला भंबल भारत का अंतिम ओर स्वतंत्रता के बाद में पहली बार बिजली सेवा प्राप्त करने वाला गांव बन गया है यह किस राज्य में स्थित है
A) उत्तराखंड
B) मणिपुर
C) मेघालय
D) जम्मू कश्मीर
ANS-D

Related Posts:

  • 1 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS Q हाल ही में पिछड़े जिलों पर पहली डेल्टा रैंकिंग जारी की गई है इसके संबंध में कौन सा कथन सत्य हैंA) यह नीति आयोग द्वारा जारी की गई हैB) इसमें दाहोद जिले को प्रथम स्थान मिला हैC) कुल 108 जिले इस रैंकिंग में शामिल हैD) A,B,C … Read More
  • 2 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS Q हाल ही चर्चा में रहा बिग 4 मैपिंग प्रोजेक्ट निम्न में किससे से संबंधित हैA) बाघ प्रोजेक्टB) सांप प्रोजेक्टC) हमिंग बर्ड प्रोजेक्टD) इनमें से कोई नहीं Q किसे हाल ही में कालिदास पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गयाA) अंजलि… Read More
  • 28 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS Q1 हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा “सौर चक्र मिशन” की शुरुआत की गई है यह संबंधित हैA) सूर्य ऊर्जा संबंधितB) पर्यावरण सुरक्षा संबंधितC) कारीगर सब्सिडी संबंधितD) इनमें से कोई नहीं Q.2 माइकोरहाइजल कवक(Mycorrhizal f… Read More
  • 30 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS Q हाल ही में जारी वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक(Global Real Estate Transparency Index-2018) में भारत का कौन सा स्थान मिला हैA) 30thB) 35thC) 40thD) 45th Q हाल ही में भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजे… Read More
  • 29 JUNE 2018 CURRENT AFFAIRS Q.1 हाल ही नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने “निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम”(ECGC) को मजबूत करने के लिए कितने बजट को मंजूरी दी हैA) 4000 करोड़B) 2000 करोड़C) 3000 करोड़D) 1000 करोड़ Q.2 हाल ही में एचआरडी(HRD) मंत्रालय… Read More

0 comments:

Post a Comment