22 OCTOBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही में संपन्न डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 के फाइनल में चीन की ताई जू यिंग ने किस भारतीय खिलाड़ी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया
A) पीवी सिंधु 
B) साइना नेहवाल 
C) अभिनव बिंद्रा 
D) सौरभ शर्मा
ANS-B
Q. हाल ही में किसे उदित चंद खान लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है 
A) नीति मोहन
B) पंडित विश्वमोहन भट्ट 
C) लता मंगेशकर
D) अनु मलिक
ANS-B
Q. हाल ही में किस दिन को राष्ट्रीय पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया है 
A) 18 अक्टूबर
B) 19 अक्टूबर 
C) 20 अक्टूबर 
D) 21 अक्टूबर
ANS-D
Q. किस देश के द्वारा हांगकांग- झुहाई -मकाओ नामक दुनिया के सबसे बड़े समुद्री ब्रिज का निर्माण किया है 
A) जापान 
B) अमेरिका 
C) चीन 
D) फ्रांस
ANS-C
Q. हाल ही में महाराष्ट्र के रत्नागिरी राजापुर जिला में 1000 से अधिक पेट्रोग्लिफ्स की खोज की गई है यहां पेट्रोग्लिफ शब्द का संबंध किससे है 
A) जिंदा कारतूस
B) शैल नक्कासिया 
C) मिट्टी के बर्तन 
D) उपयुक्त सभी
ANS-B
Q. देश का पहला भूमिगत रेलवे स्टेशन किस राज्य में बनाया गया है 
A) हरियाणा 
B) उत्तर प्रदेश 
C) हिमाचल प्रदेश 
D) मध्य प्रदेश
ANS-C
Q. ब्रह्मपुत्र नदी पर असम में भारत का सबसे बड़ा नदी पुल का निर्माण किया जा रहा है इस की कुल लंबाई कितनी है
A) 18km
B) 19.3 km
C) 28.56km 
D) 23 km
ANS-B
Q. हाल ही में किसने यमन के नये प्रधानमंत्री के रूप मे शपथ ली है।
A) मयीन अब्बदुल मलिक
B) फियेम वांन्पूरी
C) सिमोनी वांचुक
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. हाल ही गंगोत्री ग्लेशियर के पास हिमालय की 4 चोटियों का नामकरण किस व्यक्ति के नाम से किया गया
A) डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम 
B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी 
D) मनमोहन सिंह
ANS-C
Q. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े उभयचर विमान AG600 का सफल परीक्षण किया गया है इसका निर्माण किसने किया है 
A) रूस 
B) जापान 
C) अमेरिका
D) चीन
ANS-D

Related Posts:

  • 19 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS Read More
  • 20 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS Q. किस नेशनल पार्क को विभाजित करके एक नया विश्वनाथ वन्यजीव पार्क का निर्माण किया गयाA) काजीरंगा नेशनल पार्कB) सुंदरबन नेशनल पार्कC) रणथंबोर नेशनल पार्कD) इनमें से कोई ANS- A Q. किस दिन को विश्व मानवता दिवस के रुप में मनाय… Read More
  • 23 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS Read More
  • 22 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS Q. हाल ही जल संसाधन मंत्रालय ने नदियों को आपस में जोड़ने संबंधित 15वीं बैठक मे 5 परियोजनाओं के क्रियान्वयन को मंजूरी दी है निम्न में से कौन सी इसमें शामिल A) केन-बेतवा लिंक परियोजना B) दमनगंगा-पिंजल लिंक परियोजना C) गोदावरी… Read More
  • 21 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS Q. निम्नलिखित में से कौन फॅार कॉर्नर एग्रीमेंट (Four Corner Agreement) से संबंधित हैA) ब्रू समुदायB) मिजोरमC) त्रिपुराD) केंद्र सरकारE) उपयुक्त सभी ANS-E Q. हाल ही में सरकार ने पेटकोक के आयात पर पाबंदी लगा दी ,भारत का पेट… Read More

0 comments:

Post a Comment