08 OCTOBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. 7 अक्टूबर से भारत के राष्ट्रपति किस देश के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं
A) किर्गिस्तान
B) तजाकिस्तान
C) अफगानिस्तान
D) पाकिस्तान
ANS-B
Q. किसे अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश चुना गया है
A) मार्क डेविड
B) ब्रेट केवनाॅग
C) जॉर्ज वेंकटेश
D) हैरी थॉमसन
ANS-
Q. हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कटघोरा-मुंगेली-कवर्धा- डोगगढ़ नामक नई रेल परियोजना का शिलान्यास किया है इसका संबंध किस राज्य से है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) मध्य प्रदेश
D) छत्तीसगढ़
ANS-D
Q. हाल हाल ही रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने हसदेव एक्सप्रेस नामक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया, यह किस राज्य में शुरू की गई है
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) गुजरात
D) छत्तीसगढ़
ANS-D
Q. हाल ही में किसे वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज (WEF) की समिति के नए चेयरमैन के रूप में चुना है
A) अनुपमा श्रीवास्तव
B) विक्रम लीमाये
C) सुरजन त्यागी
D) बालाकृष्ण अय्यर
ANS-B
Q. भारत और एशिया का पहला डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र किस शहर में स्थापित किया जाएगा
A) पटना
B) लखनऊ
C) इंदौर
D) मुंबई
ANS-A
Q. निम्न में से किस भारतीय फिल्म को ऑस्ट्रेलिया अकादमी ऑफ सिनेमा एंड टेलिविजन पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए नामित किया गया है
A) बाहुबली
B) संजू
C) पिकु
D) रोबोट
ANS-B
Q. हाल ही में पृथ्वी-2 मिसाइल का रात्रि सफल परीक्षण किया गया है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A) इसका परीक्षण चांदीपुर एकीकृत टेस्ट रेंज से किया गया
B) यह सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है
C) इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार तंबाकू उत्पादों पर चित्रित चेतावनी छापने वाले देशों की सूची में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) पांचवा
ANS-D
Q. हाल ही गिर राष्ट्रीय उद्यान में किस संक्रामक वायरस से 23 एशियाई शेरों के मौत की रिपोर्ट जारी की गई है
A) केनाइन डिस्टेंपर वायरस
B) बेबसियोसिस
C) उपयुक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C

0 comments:

Post a Comment