07 OCTOBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही भारत रूस के बीच हुए S-400 मिसाइल प्रणाली समझौते पर अमेरिका ने किस कानून के तहत प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है
A) CAATSA (कात्सा)
B) BAFTA (बाफ्टा)
C) यूएस रसिया अधिनियम 2007
D) यूएस रसिया एक्ट 2012
ANS-A
Q. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन के लिए भारत का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है
A) हंसिका मोटवानी
B) पंकज शर्मा
C) विजय गोयल
D) पियूष शर्मा
ANS-B
Q. हाल ही भारत ने किस टीम के खिलाफ भारत टेस्ट मैचों के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है
A) इंग्लैंड
B) वेस्टइंडीज
C) ऑस्ट्रेलिया
D) पाकिस्तान
ANS-B
Q. किसे स्पेन में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है
A) अभिजीत वर्मा
B) संजय वर्मा
C) जितेंद्र शर्मा
D) अभिषेक पांचाल
ANS-B
Q. हाल ही में किसने देश की पहली मेथेनॉल आधारित कुकिंग ईंधन परियोजना “ग्रीन एंड क्लीन ईंधन पायलट योजना” की शुरुआत की है
A) भारत गैस लिमिटेड
B)असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड
C) हिंदुस्तान पैट्रोलियम
D) रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स लिमि.
ANS-B
Q. हाल ही में जारी बेस्ट 100 ग्लोबल ब्रांड्स 2018 नामक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का नंबर वन ब्रांड कौन सा बन गया है
A) एप्पल
B) गूगल
C) अमेजॉन
D) माइक्रोसॉफ्ट
ANS-A
Q. जातीय संघर्ष पीड़ित महिलाओं की सहायता करने वाली पूर्वोत्तर भारत की वीणालक्ष्मी नेप्राम को अन्ना पोलित्कोवस्काया पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है यह किसके द्वारा दिया जाता है
A) कंट्रोल आर्म्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा
B) रॉ इन वार(RAW IN WAR) संगठन द्वारा
C) मणिपुर सुमन फाउंडेशन
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. हाल ही में बल्लेबाज निक काॅम्टन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है इनका संबंध किस टीम से है
A) ऑस्ट्रेलिया
B) इंग्लैंड
C) पाकिस्तान
D) भारत
ANS-B
Q. हाल ही में तीसरे युवा ओलंपिक खेलों का उद्घाटन कहां किया गया है
A) बीजिंग
B) लंदन
C) ब्यूनस आयर्स
D) पेरिस
ANS-C
Q. हाल ही भ्रष्टाचार के मामले में ली म्यूंग बाक को 15 साल जेल की सजा हो गई है यह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति रहे हैं
A) चीन
B) अमेरिका
C) जापान
D) दक्षिण कोरिया
ANS-D

0 comments:

Post a Comment