17 OCTOBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही भारत के किस शहर में अंतरराष्ट्रीय रेशम मेले की शुरुआत हुई है 
A) नई दिल्ली
B) वाराणसी 
C) लखनऊ 
D) जयपुर
ANS-A
Q. हाल ही में किस दिन को विश्व खाद दिवस के रूप में मनाया गया है 
A) 13 अक्टूबर 
B) 14 अक्टूबर
C) 15 अक्टूबर 
D) 16 अक्टूबर
Theme- हमारे कार्य हमारा भविष्य है
ANS-D
Q. हाल ही में पॉल एलन का निधन हो गया है इनका संबंध निम्नलिखित में से किससे है
A) गूगल के सह संस्थापक 
B) अमेजन के संस्थापक
C) माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक 
D) फ्लिपकार्ट के संस्थापक
ANS-C
Q. हाल ही में किस के द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए सी -विजील (cVIGIL) नामक मोबाइल एप लॉन्च किया गया है
A) प्रधानमंत्री मोदी 
B) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 
C) निर्वाचन आयोग 
D) राष्ट्रपति कोविंद
ANS-C
Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने इलाहाबाद का नाम बदलने को आधिकारिक मंजूरी दे दी है इसके तहत नया नाम क्या रखा जाएगा
A) देवप्रयाग 
B) प्रयागराज 
C) राम भूमि 
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. वैज्ञानिकों ने विश्व के सबसे तेज कैमरे का विकास किया है जो 1 सेकंड में एक खरब फोटो फ्रेम बना सकता है इसका नाम क्या है 
A) V-CUP
B) T-CUP
C) L-CUP 
D) S-CUP
ANS-B
Q. किसे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(NCPCR) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है
A) अवधेश श्रीवास्तव
B) गगनजीत मिश्रा
C) प्रियांक कानोन्गो
D) बृजभूषण शर्मा
ANS-C
Q. किस भारतीय ने अर्जेंटीना में आयोजित युवा ओलंपिक खेलों में पुरुषों की 5000 मीटर रेस प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है
A) गगनजीत शर्मा
B) सूरज पवार 
C) अशोक पारिकर 
D) निधि चावला
ANS-B
Q. हाल ही में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा बिल्डिंग ए लेगेसी (Bulding A Legasy) नामक पुस्तक को लॉन्च किया गया है यह किसके द्वारा लिखी गई है 
A) V पट्टाबीराम
B) चेतन भगत 
C) किरण देसाई 
D) श्रीराम पाटिल
ANS-A
Q. घरेलू विद्युतीकरण को सबसे पहले पूरा करने वाले राज्यों के लिए सरकार ने कितने रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है 
A) 50 करोड़
B) 100 करोड़
C) 200 करोड़ 
D) 300 करोड़
ANS-B
Q. हाल ही में किसके द्वारा आस्क दिशा(Ask Disha) नामक एएल चैटबूट लॉन्च किया गया है 
A)भारतीय रेलवे 
B) डाक विभाग
C) एसबीआई बैंक
D) पर्यावरण मंत्रालय
ANS-A

0 comments:

Post a Comment