05 OCTOBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. 19वें भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है
A) प्योंगचांग
B) नई दिल्ली
C) काठमांडू
D) मुंबई

ANS-B

Q. हाल ही चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया है इसी दौरान बैंक के नए एमडी व सीईओ किसे चुना गया है
A) शिखा शर्मा
B) किरण मजूमदार
C) इंद्र नूई
D) संदीप बक्शी

ANS-D

Q. मानव विकास मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छ केंपस रैंकिंग में किस सरकारी विश्वविद्यालय को सबसे साफ यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है
A) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, हरियाणा
B) दिल्ली यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
C) जेएनयू विश्वविद्यालय
D) राजस्थान यूनिवर्सिटी

ANS-A

Q. हाल ही में राष्ट्रीय खादी महोत्सव 2018 का आयोजन कहां किया गया है
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) मुंबई
D) नई दिल्ली

ANS-C

Q. हाल ही सरकार ने देश के पहले बहुउद्देशीय ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना हेतु एशियाई विकास बैंक के साथ 150 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं इसकी स्थापना किस राज्य में की जाएगी
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) मध्य प्रदेश

ANS-D

Q. हाल ही राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन और टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन ने मिलकर गंगा सफाई के लिए “मिशन गंगे” की शुरुआत की है जिसका नेतृत्व किसके द्वारा किया जाएगा
A) पीवी सिंधु
B) साइना नेहवाल
C) बछेद्री पाल
D) एमसी मैरी कॉम

ANS-C

Q. हाल ही किस दिन को विश्व एनिमल दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 2 अक्टूबर
B) 3 अक्टूबर
C) 4 अक्टूबर
D) 5 अक्टूबर

ANS-C

Q. हाल ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार 2018 के लिए किस राज्य को चुना है
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) मणिपुर
D) उत्तराखंड

ANS-B

Q. हाल ही डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए
A) रविंद्र जडेजा
B) आर अश्विन
C) पृथ्वी शाह
D) विराट कोहली

ANS-C

Q. हाल ही में भारत ने किस देश में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए ऑपरेशन समुद्र मैत्री लॉन्च किया है
A) जापान
B) रूस
C) इंडोनेशिया
D) म्यानमार

ANS-C

0 comments:

Post a Comment