15 OCTOBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही जकार्ता में संपन्न एशियन पैरा ओलंपिक खेलों में भारत में कुल कितने पदक जीते हैं 
A) 52
B) 62
C) 72 
D) 57
ANS-C
Q. अर्जेंटीना में आयोजित युवा ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रजत पदक हासिल कर लिया है इनका संबंध किस खेल से है
A) बैडमिंटन
B) कुश्ती 
C) मुक्केबाजी 
D) तीरंदाजी
ANS-A
Q. हाल ही भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच संपन्न 2+2 वार्ता के दूसरे संस्करण का आयोजन कहां किया गया है 
A) बीजिंग 
B) नई दिल्ली 
C) कैनबरा
D) फिजी
ANS-C
Q. हाल ही में जारी ग्लोबल सूचना का अधिकार (Golbal RTI Rating) नामक रिपोर्ट में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है
A) 4th
B) 5th 
C) 6th
D) 7th
ANS-C
Q. भिलाई स्टील प्लांट लिमिटेड के नए सीईओ किसे चुना गया है 
A) एम रवि कुमार
B) श्यामसुंदर दास 
C) अरुण कुमार 
D) विजय केशव वर्मा
ANS-C
Q. 28 नवंबर से उड़ीसा में शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए मेस्कट( शुभंकर) के रूप में किसे चुना गया है
A) टर्टल ओली 
B) तितली 
C) मिस्टर बीन 
D) रोबोट
ANS-A
Q. हाल ही में जारी ICC ग्लोबल वुमन T20 टीम रैंकिंग में भारतीय महिला टीम को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है
A) 4th
B) 5th 
C) 6th
D) 7th
ANS-B
Q. हाल ही में द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर नामक नई पुस्तक लांच की गई है यह किसके द्वारा लिखी गई है 
A) किरण देसाई 
B) चेतन भगत 
C) शशि थरूर 
D) घनश्याम दास
ANS-C
Q. हाल ही चर्चा में रहा मिथुन या गयाल का संबंध निम्न में से किससे है
A) राजस्थान का राज्य पशु 
B) उत्तर प्रदेश का राज्य पशु 
C) अरुणाचल प्रदेश का राज्य पशु 
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. हाल ही में देश की पहली पनडु्बी रक्षा पोत भारतीय नौसेना को सौंप दी गई है इसका नाम क्या है 
A) पनडुब्बी रक्षक MV-1
B) कलरव वीएसआर
C) विक्रांता एनएस 
D) DSRV
ANS-D

0 comments:

Post a Comment