14 OCTOBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के नए सदस्य के रूप में किसे चुना गया है 
A) भारत
B) जापान 
C) अमेरिका 
D) फ्रांस
ANS-A
Q. हाल ही में किस राज्य को संयुक्त राष्ट्र समर्थित फ्यूचर पॉलिसी गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है 
A) हरियाणा
B) गुजरात 
C) मणिपुर 
D) सिक्किम
ANS-D
Q. किस तारीख को अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया गया है
A) 13 अक्टूबर
B) 12 अक्टूबर
C) 10 अक्टूबर 
D) 11 अक्टूबर
Theme- आपदा आर्थिक नुकसान को कम करना
ANS-A
Q. किसे साहित्य के नोबेल पुरस्कार का वैकल्पिक न्यू अकादमी पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया है
A) सत्यजीत दान 
B) जॉर्ज पैट्रिक
C) सिमोना मैथ्यू
D) मैरीस कोंदे
ANS-D
Q. गृह मंत्रालय ने किस धर्म की महिलाओं को हेलमेट पहनने पर छूट दे दी है
A) हिंदू
B) सिख 
C) ईसाई
D) मुस्लिम
ANS-B
Q. रायटर्स संस्था द्वारा जारी विश्व के 100 सबसे इनोवेटिव (नवोन्मेष) विश्वविद्यालय मे पहला स्थान किसे मिला है 
A) नालंदा विश्वविद्यालय
B) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय 
C) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय 
D) आईआईटी मद्रास
ANS-C
Q. हाल ही भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए नई दिल्ली में आयोग की पांचवी बैठक का आयोजन किया
A) अमेरिका
B) अजरबैजान 
C) जापान 
D) भूटान
ANS-B
Q. हाल ही में अन्नपूर्णा देवी का निधन हो गया है इनका संबंध निम्नलिखित में से किससे है
A) संगीतकार 
B) साहित्यकार 
C) शिल्पकार 
D) कलाकार
ANS-A
Q. मानव संसाधन विकास के लिए किस भारतीय बैंक ने काठमांडू के नेशनल बैंकिंग इंस्टीट्यूट(NBI) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए 
A) पंजाब नेशनल बैंक 
B) आईसीआईसीआई बैंक 
C) बैंक ऑफ बड़ौदा
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
ANS-D
Q. केंद्र सरकार ने फुटवियर और चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देने और रोजगार बढ़ाने के लिए कितने बजट को मंजूरी दी गई है
A) 2500 करोड़
B) 2600 करोड़ 
C) 2700 करोड़
D) 2800 करोड़
ANS-B

0 comments:

Post a Comment