13 OCTOBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही में जारी मानवता पूंजी सूचकांक 2018 में भारत को कौन सी रैंक प्राप्त हुई है
A) 113
B) 114
C) 115
D) 116
ANS-C
Q. हाल ही प्रधानमंत्री मोदी ने चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए विश्व आर्थिक मंच (WEF) केंद्र की शुरुआत कहां की है
A) काठमांडू
B) बीजिंग
C) नई दिल्ली
D) लंदन
ANS-C
Q. हाल ही में कौन से देश को माइकल नामक तूफान की वजह से भारी मात्रा में जान माल की हानि हुई है
A) अमेरिका
B) चीन
C) जापान
D) भारत
ANS-A
Q. हाल ही में शुरू हुए 32वें IND-INDO CORPAT का आयोजन कहां किया जा रहा है
A) बेलवान बंदरगाह
B) बंगाल की खाड़ी
C) अरब सागर
D) शालीमार बंदरगाह
ANS-A
Q. हाल ही में सोयूज नामक मानव अंतरिक्ष यान की तकनीकी कारणों से आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई है यह किस देश द्वारा लांच किया गया था
A) रूस
B) जापान
C) चीन
D) अमेरिका
ANS-A
Q. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 वर्षों में प्राकृतिक आपदा के कारण भारत को कितना आर्थिक नुकसान हुआ है
A) 147.5 अरब डॉलर
B) 478 अरब डॉलर
C) 57.68 अरब डॉलर
D) 79.5 अरब डॉलर
ANS-D
Q. हाल ही वेल्थ हंगरहिल्फ नामक संस्था द्वारा जारी ग्लोबल हंगर (भूख)सूचकांक 2018 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है
A) 101
B) 102
C) 103
D)104
ANS-C
Q. हाल ही में गेंदबाज अब्दुल रहमान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है इनका संबंध किस देश से है
A) भारत
B) ऑस्ट्रेलिया
C) इंग्लैंड
D) पाकिस्तान
ANS-D
Q. किस देश की सरकार ने हाल ही में मौत की सजा को समाप्त करने की घोषणा की है
A) इजराइल
B) जापान
C) मलेशिया
D) भूटान
ANS-C
Q. 12 अक्टूबर को वर्ल्ड अर्थराइट्स डे मनाया गया है यहां अर्थराइट्स का संबंध किस बीमारी से है
A) गठिया
B) बुखार
C) हेपेटाइटिस
D) ट्यूबरक्लोसिस
ANS-A
Q. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान( इसरो ) ने अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र खोलने के लिए किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय
B) आईआईटी दिल्ली
C) तकनीकी विश्वविद्यालय मद्रास
D) केंद्र सरकार
ANS-A

0 comments:

Post a Comment