24 OCTOBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2018 में रजत पदक प्राप्त किया है 
A) गीता फोगाट 
B) बजरंग पुनिया 
C) एमसी मैरी कॉम
D) विनेश फोगाट
ANS-B
Q. हाल ही में शुरू हुए द्रुज्बा- 3 संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किन दो देशों के मध्य किया जा रहा है
A) चीन -पाकिस्तान 
B) पाकिस्तान -रूस
C) भारत -अमेरिका 
D) जापान -चीन
ANS-B
Q. हाल ही में किसे 19वें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया 
A) जितेंद्र तिवारी
B) अशोक मीणा
C) केदार प्रसाद
D) फाली एस. नरीमन
ANS-D
Q. हाल की म्यानमार ने सित्तवे बंदरगाह के रखरखाव व सुरक्षा के लिए साथ किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) भारत 
B) नेपाल 
C) पाकिस्तान 
D) भूटान
ANS-A
Q. ग्रीन क्लाइमेट फंड (GCF) ने भारत के तटीय क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए कितनी राशि को मंजूरी दी है
A) 40 मिलीयन डॉलर 
B) 42 मिलीयन डॉलर 
C) 43 मिलियन डॉलर 
D) 43.4 मिलियन डॉलर
ANS-D
Q. दीपावली पर पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए किसके द्वारा हरित दिवाली- स्वस्थ दिवाली नामक अभियान की शुरुआत की गई 
A) रेलवे मंत्रालय 
B) पर्यावरण मंत्रालय 
C) गृह मंत्रालय
D) परिवहन मंत्रालय
ANS-B
Q. हाल ही में कैमरून के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है 
A) पाॅल बिया
B) बोर्नस बिलो 
C) हरीन जेक
D) पोल विल्के
ANS-A
Q. क्रेडिट सुईस द्वारा जारी ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार किस देश के शीर्ष 1% अमीरों के पास देश की आधी से अधिक (51.5%) संपत्ति है
A) अमेरिका
B) रूस
C) भारत 
D) ब्रिटेन
ANS-C
Q. हाल ही में “उद्भव उत्सव” नामक चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन कहां किया गया है
A) उदयपुर 
B) लखनऊ 
C) ग्वालियर 
D) वाराणसी
ANS-C
Q. हाल ही ऑनलाइन ई कॉमर्स और पेमेंट सिस्टम पेटीएम (Paytm) ने किस देश में PayPay नामक सर्विस को लॉन्च किया है
A) चीन
B) जापान 
C) ब्राज़ील 
D) अमेरिका
ANS-B

0 comments:

Post a Comment