09 OCTOBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल की भारतीय स्पेस एजेंसी, इसरो ने गगन यान मिशन 2022 को सफल बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है
A) अमेरिकन स्पेस एजेंसी, नासा
B) रशिया स्पेस एजेंसी ,रोस्कॉसमॉस
C) चीनी स्पेस एजेंसी
D) फ्रांस स्पेस एजेंसी,CENS
ANS-B
Q. हाल ही खबरों में रहा JIMEX-18 निम्न में से किस से संबंधित है
A) भारत चीन संयुक्त समुद्री अभ्यास
B) चीन जापान संयुक्तम अभ्यास
C) भारत जापान संयुक्त समुद्री अभ्यास
D) नेपाल भारत सैन्य अभ्यास
ANS-C
Q. हाल ही में किसे अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है
A) विलियम नाॅर्डहॉस
B) पॉल रोमर
C) उपयुक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q.अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप 2018 में भारत ने किस देश को हराकर छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया है
A) ऑस्ट्रेलिया
B) श्रीलंका
C) इंग्लैंड
D) न्यूजीलैंड
ANS-B
Q. ब्यूनस आयर्स में शुरू हुए युवा ओलंपिक खेलों में किस खिलाड़ी ने भारत के लिए पहला पदक जीत लिया है
A) तुषार साहू
B) अभिनव बिंद्रा
C) श्रीनिवास पाटील
D) पीवी सिंधु
ANS-A
Q. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने किस तारीख को अपना 86 वा स्थापना दिवस मनाया है
A) 8 अक्टूबर
B) 7 अक्टूबर
C) 9 नवंबर
D) 6 अक्टूबर
ANS-A
Q. हाल ही में लॉन्च फास्टी एट फिफ्टी नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है
A) रविश कुमार
B) सुधा मेनन
C) शंकर वर्मा
D) चेतन भगत
ANS-B
Q. हाल ही में ऑस्कर विजेता एनिमेटर विल विंटन का निधन हो गया है इन्हें किस फिल्म के लिए यह ऑस्कर पुरस्कार दिया गया था
A) स्पाइडर मैन
B) क्लोज्ड मंडेज
C) जुरासिक पार्क
D) टाइटेनिक
ANS-B
Q. किस राज्य सरकार ने SC/ST समुदाय की व्यापारियों की मदद के लिए उन्नति योजना की शुरुआत की है
A) केरल
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
C) तमिलनाडु
ANS-B
Q. किस राज्य सरकार ने श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु निर्माण कुसुमा नामक योजना की शुरुआत की है
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) उड़ीसा
D) मध्य प्रदेश
ANS-C
Q. किस भारतीय ने IBSF वर्ल्ड U-16 स्न्नूकर चैंपियनशिप 2018 का खिताब जीता है
A) श्रेया मातोंडकर
B) कीर्थना पांडियन
C) भव्य पाटील
D) संगीता वर्मा
ANS-B
Q. नागालैंड के गांधी के नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति जिनका हाल ही में निधन हो गया है
A) नटवर ठक्कर
B) रामकिशोर गांधी
C) विजय केशव शर्मा
D) जय प्रकाश वर्मा
ANS-A

0 comments:

Post a Comment