15 SEPTEMBER 2018 CURRENT AFFAIRS

CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही में सरकार ने डेयरी क्षेत्र में विकास के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड(NDDB) को कितना अनुदान दिया है
A) 600 करोड़
B) 440 करोड़
C) 500 करोड़
D) 690 करोड़

ANS-B

Q. हाल ही में जारी मानव विकास सूचकांक 2018 में भारत को कौन सी रैंक मिली है
A) 135
B) 130
C) 140
D) 150

ANS-B

Q. किसके द्वारा देश के पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया
A) कृषि मंत्रालय
B) अल्पसंख्यक मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D) गृह मंत्रालय

ANS-B

Q. हाल ही खबरों में रहा VC 11184 का संबंध निम्न में से किससे है
A) भारत का प्रथम अंतरिक्ष स्टेशन
B) भारत रूस द्वारा निर्मित संयुक्त युद्धपोत
C) मिसाइल ट्रैकिंग भारत का प्रथम जहाज
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. हाल ही खबरों में रहे नेबरली एप की शुरुआत किसके द्वारा की गई है
A) Google
B) माइक्रोसॉफ्ट
C) अमेजन
D) Yahoo

ANS-A

Q. भारत इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीतने वाली इंग्लैंड की टीम को कौन सी ट्रॉफी प्रदान की गई है
A) गावस्कर ट्रॉफी
B) रणजी ट्रॉफी
C) पटौदी ट्रॉफी
D) कपिल देव ट्रॉफी
Held@ साउथहैंपटन

ANS-C

Q. हाल ही में किस दिन को हिंदी दिवस के रुप में मनाया गया है
A) 13 सितंबर
B) 14 सितंबर
C) 15 सितंबर
D) 12 सितंबर

ANS-B

Q. 14 सितंबर को जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित की गई है
A) ऑस्ट्रेलिया
B) दक्षिण अफ्रीका
C) ब्राज़ील
D) अर्जेंटीना

ANS-D

Q. हिंदी दिवस के उपलक्ष में किसे राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के तहत पहला पुरस्कार प्रदान किया गया है
A) पर्यावरण मंत्रालय
B) रेल मंत्रालय
C) गृह मंत्रालय
D) स्वास्थ्य मंत्रालय

ANS-B

Q. अमेज़न के सीईओ का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में बेघर और स्कूली बच्चों की मदद के लिए 14400 करोड रुपए प्रदान करने की घोषणा की है
A) जेफ बेजोस
B) मार्क स्टेशन
C) सत्य नडेला
D) विवेक साहू

ANS-A


CURRENT AFFAIRS

0 comments:

Post a Comment