22 SEPTEMBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही में सरकार ने CCPWC & NDSO नामक दो ऑनलाइन पोर्टल और की शुरुआत की है जिनका उद्देश्य है ?
A) पर्यावरण संरक्षण
B) महिला सुरक्षा को बढ़ावा
C) जल संरक्षण
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

CCPWC- cyber crime prevention against women and children
NDSO- National database on Sexual offenders

Q. स्पूतम(Sputum) नमूने के परिवहन के लिए किसके द्वारा डाक विभाग के साथ मिलकर पायलट परियोजना की शुरुआत की गई है
A) रक्षा मंत्रालय
B) परिवहन मंत्रालय
C) स्वास्थ्य मंत्रालय
D) परिवार कल्याण मंत्री

ANS-C

Q. हाल ही खबरों में रही प्रहार मिसाइल के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
A) यह भारतीय स्वदेश निर्मित मिसाइल है
B) हाल ही बालासोर में इसका सफल परीक्षण किया गया
C) यह सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है
D) इसका निर्माण डीआरडीओ द्वारा किया गया
E) उपयुक्त सभी सही है

ANS-E

Q. किस राज्य में देश का पहला जैव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) महाराष्ट्र

ANS-C

Q. हाल ही खबरों में रहा रायगंज वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है
A) गुजरात
B) तमिलनाडु
C) उत्तराखंड
D) पश्चिम बंगाल

ANS-D

Q. एशियाई बब्बर शेर के लिए प्रसिद्ध वन्य जीव अभ्यारण जिसमें हाल ही 10 से अधिक एशियाई शेरों की मौत हो गई है
A) गिर वन्यजीव अभ्यारण
B) सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण
C) रणथंबोर अभ्यारण
D) केला देवी अभ्यारण

ANS-A

Q. दक्षिणी एशिया के सबसे बड़े एक्सपो “इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर” का निर्माण कहां किया जा रहा है
A) नई दिल्ली
B) बेंगलुरु
C) जयपुर
D) गांधीनगर

ANS-A

Q. केंद्रीय कैबिनेट ने मुस्लिम वूमेन ऑर्डिनेंस 2018 नामक अध्यादेश में संशोधन को मंजूरी दे दी है जिसमें दोषी को कितनी सजा का प्रावधान रखा गया है
A) 3 साल जेल की सजा
B) 4 साल जेल की सजा
C) 5 साल जेल की सजा
D) 6 साल जेल की सजा

ANS-A

Q. हाल ही में किस दिन को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 19 सितंबर
B) 20 सितंबर
C) 21 सितंबर
D) 22 सितंबर

ANS-C

Q. किसे स्मिता पाटिल अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया
A) शाहरुख खान
B) सलमान खान
C) अनुष्का शर्मा
D) विद्या बालन

ANS-C

0 comments:

Post a Comment