Q. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा स्वयंगसिद्धा योजना (SwayangSidha) की शुरुआत की है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) पश्चिम बंगाल
D) राजस्थान
ANS-C
Q.राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन(NACO) ने भारत में एचआईवी ग्रस्त लोगों की रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत के 21.4 लाख लोग शामिल है जिसमें महिलाओं की संख्या कितने प्रतिशत है
A) 40%
B) 50%
C) 45%
D) 55%
ANS-A
Q. हाल ही खबरों में रहे EyeROV TUNA का संबंध निम्न में से किससे है
A) पहला भारतीय अंडर वाटर रोबोट ड्रोन
B) स्वदेश निर्मित मिसाइल
C) अमेरिकी मिसाइल
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. हाल ही में राजस्थान का पहला लॉयन सफारी कहां स्थापित किया गया है
A) रणथंबोर नेशनल पार्क
B) सरिस्का अभ्यारण
C) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. हाल ही में मनाया गया नुआखाई नामक त्यौहार किस राज्य से संबंधित है
A) उड़ीसा
B) मिजोरम
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड
ANS-A
Q. हाल ही किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के रुप में मनाया गया
A) 13 सितंबर
B) 14 सितंबर
C) 15 सितंबर
D) 16 सितंबर
ANS-C
Q. भारत में किस देश के साथ वनस्पति संरक्षण और हवाई सेवाओं से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) चीन
B) जापान
C) सर्बिया
D) मलेशिया
ANS-C
Q.. 15 सितंबर को किसके जन्मदिवस को इंजीनियर डे के रूप में मनाया जाएगा
A) M.विश्वेश्वराय
B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) उमेश बनर्जी
D) भीमराव अंबेडकर
ANS-A
Q. किसके द्वारा स्वच्छता ही सेवा नामक एक अभियान की शुरुआत की गई है
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) राष्ट्रपति
C) सुषमा स्वराज
C) रामनाथ कोविंद
ANS-A
Q. देश में डिजिटल कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग व BSNL ने मिलकर किस कंपनी के साथ समझौता किया है
A) Microsoft
B) IBM
C) सिस्को
D) Lenovo
ANS-C
Q. भारत की सबसे बुजुर्ग महिला एथलीट जिसने विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018 में गोल्ड मेडल जीता है
A) श्रद्धा बाजपेई
B) किरण कुमारी
C) मन कौर
D) हरप्रीत सिंह
ANS-C
Q. HDFC लाइफ का नया MD & CEO किसे नियुक्त किया गया है
A) विजय गोखले
B) आनंद पाटील
C) विभा पाडलकर
D) पवन कुमार
ANS-C
Q. किस राज्य की विधानसभा में 2400 करोड रुपए का अनुपूरक बजट पास किया है
A) पंजाब विधानसभा
B) राजस्थान विधानसभा
C) छत्तीसगढ़ विधानसभा
D) मध्यप्रदेश विधानसभा
ANS-C
0 comments:
Post a Comment