08 SEPTEMBER 2018 CURRENT AFFAIRS

                          CURRENT AFFAIRS

Q. भारत की साझेदारी से आयोजित किए जा रहे 87वें इजमीर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन कहां किया जा रहा है
A) म्यानमार
B) तुर्की
C) कनाडा
D) ब्राजील
ANS-B
Q. हाल ही रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे ई-खरीद प्रणाली के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम क्या है
A) स्फूर्ति
B) आपूर्ति
C) E- रेलवे
D) e-खरीद
ANS-B

Q हाल ही में फ्रांस ने Mobilize Your City (MYC) नामक परियोजना के तहत भारत मे विकास के लिए कितनी राशि हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए गए
A) 2 बिलियन यूरो
B) 3.5 मिलियन यूरो
C) 4 मिलियन यूरो
D) 5 मिलियन यूरो
ANS-B

Q. हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा एक निजी पहल “भारत के वीर” को ट्रस्ट के रूप में मान्यता प्रदान की है इसके संस्थापक कौन है
A) शाहरुख खान
B) अक्षय कुमार
C) सुषमा स्वराज
D) पीयूष गोयल
ANS-B

Q. हाल ही में प्रसिद्ध लेखक और पत्रकार भगवती कुमार का निधन हो गया है इनका संबंध किस भाषा से था
A) कन्नड़
B) हिंदी
C) अंग्रेजी
D) गुजराती
ANS-D
Q. BSNL का नया ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
A) राहुल द्रविड़
B) अमिताभ बच्चन
C) एमसी मैरीकॉम
D) शाहरुख खान
ANS-C
Q. “फियर : ट्रंप इन द व्हाइट हाउस” नामक पुस्तक के लेखक कौन है
A) सुरेश जोशी
B) जेफ बेजोस
C) जेम्स मार्टिन
D) बॉब वूडवार्ड
ANS-D
Q. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित का काकाडू बहुपक्षीय समुद्री अभ्यास 2018 में किस देश ने काकाडू कप-2018 जीता ?
A) भारतीय नौसेना
B) पाकिस्तानी नौसेना
C) ऑस्ट्रेलिया नौसेना
D) अमेरिकी नौसेना
ANS-A
Q. हाल ही में खबरों में रही आईपीसी धारा 377 का संबंध किससे है
A) बाल विवाह
B) दहेज प्रथा
C) समलैंगिकता
D) बलात्कार
ANS-C

Q. हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय हवाई परिवहन सेवा किस वर्ष तक दुनिया की सबसे बड़ी हवाई सेवा बनने की उम्मीद जताई है
A) 2022
B) 2024
C) 2026
D) 2028
ANS-C
Q.हाल ही केंद्र सरकार ने किस तरह के वाहनों को परमिट मुक्त करने का निर्णय लिया है
A) इलेक्ट्रिक वाहन
B) बायोफ्यूल वाहन
C) CNG वाहन
D) उपयुक्त सभी
ANS-D
Q. हाल ही में किस के मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है
A) पीयूष गोयल
B)विमल जालान
C) सुषमा स्वराज
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ SlLNEX-2018 नौसैन्य अभ्यास की शुरुआत की
A) चीन
B) श्री लंका
C) जापान
D) म्यानमार
ANS-B

                   CURRENT AFFAIRS

0 comments:

Post a Comment