13 SEPTEMBER 2018 CURRENT AFFAIRS


Q. हाल ही में देश का सबसे पुराने न्यूक्लियर रिएक्टर को 9 साल बाद फिर से शुरू किया गया है जिसका नाम क्या है
A) नंदिनी
B) अप्सरा-U
C) इंद्र
D) इंडिया

ANS-B

Q. हाल ही खबरों में रहे देश के पहले मिसाइल ट्रैकिंग जहाज का निर्माण किसके द्वारा किया गया है
A) डीआरडीओ
B) इसरो
C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
D) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड

ANS-D

Q. हाल ही में कर्नाटक में फैली “मालिनैंट केटाराल फीवर” नामक बीमारी किससे संबंधित है
A) पशुओं
B) मनुष्य
C) पक्षी
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-D

Q. हाल ही में नई सामग्र योजना PM-AASHA की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य क्या है
A) चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि
B) उपज के लिए उचित मूल्य
C) परिवार कल्याण
D) इनमें से कोई

ANS-B
FULL FORM -* प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान
Q. हाल ही में रेलवे मंत्रालय द्वारा एक नए वेब पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसका नाम है
A) रेल यात्री
B) रेल खबर
C) रेल सहयोग
D) भारतीय रेल

ANS-C

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ई-रायथू(E-Kishan) नामक मोबाइल प्लेटफार्म की शुरुआत की गई है
A) राजस्थान
B) गुजरात
C) तेलंगाना
D) आंध्र प्रदेश

ANS-D

Q. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता अमित पघंल को इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया इनका संबंध है
A) कबड्डी
B) शूटर
C) बॉक्सर
D) कुश्ती

ANS-C

Q. हाल ही नेपाली किस देश के साथ सागरमाथा मैत्री-2 नामक सैन्य अभ्यास आयोजित करने की घोषणा की है
A) भारत
B) चीन
C) पाकिस्तान
D) अमेरिका

ANS-B

Q. 12 सितंबर को ICC टेस्ट टीम रैंकिंग ( पुरुष)में भारत कौन से स्थान है
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

ANS-A

Q. टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कौन बन गए हैं
A) शेन वॉटसन
B) जेम्स एंडरसन
C) डुमिनी
D) किरण पोलार्ड

ANS-B
2ND-*ग्लेन मेक्ग्रा ( ऑस्ट्रेलिया)

Q. किस राज्य /केंद्र शासित प्रदेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आवास योजना कर दिया
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) नई दिल्ली
D) राजस्थान

ANS-C

Q. किर्गिस्तान में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है
A) अशोक पाटिल
B) आलोक अमिताभ दीमरी
C) अजय खंडेलवाल
D) श्रीनिवास देव

ANS-B

0 comments:

Post a Comment