Q. उपराष्ट्रपति द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के तहत किस राज्य में दो तटीय पर्यटन परियोजनाओं की शुरुआत की है
A) पश्चिम बंगाल
B) आंध्र प्रदेश
C) गोवा
D) महाराष्ट्र
ANS-B
पहली परियोजना – नैल्लोर टेंक,पुलिकेट झील सौंदर्यीकरण
दूसरी परियोजना- काकीनाडा बंदरगाह कोरिंगा अभ्यारण
Q. हाल ही विश्व बैंक और IHME के सहयोग से द लसेंट द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च संबंधित एक रिपोर्ट जारी की जिस में भारत को कौनसा स्थान मिला है
A) 156
B) 157
C) 158
D) 159
ANS-C
Q. हाल ही पदम श्री व पदम भूषण से सम्मान की जसदेव सिंह का निधन हो गया इनका संबंध किस क्षेत्र से है
A) चित्रकार
B) साहित्यकार
C) कमेंट्री
D) फिल्मकार
ANS-C
Q. हाल ही 28वी जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप 2018 में वीपी सिंह बदनोर ने रजत पदक हासिल किया यह वर्तमान में किस राज्य के राज्यपाल है
A) तमिलनाडु
B) उत्तराखंड
C) मणिपुर
D) पंजाब
ANS-D
Q. हाल की सुप्रीम कोर्ट में निम्नलिखित में से किस को आधार कार्ड (UIDAI) से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है
A) बैंक अकाउंट
B) पैन कार्ड
C) राशन कार्ड
D) पहचान पत्र
ANS-B
* आधार योजना को सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक रूप से माननीय घोषित कर दिया है
Q. सुप्रीम कोर्ट में भारतीय अदालतों में “खुली अदालत” नामक अवधारणा को लागू करने की की घोषणा की है जिसके तहत-
A) लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग संभव
B) बेन अवधि में बढ़ोतरी
C) सजा कमी करना
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. हाल ही संयुक्त राष्ट्र ने निम्न में से किस अवधि को नेल्सन मंडेला दशक के रूप में मनाने की घोषणा की
A) 2018- 2027
B) 2019 -2028
C) 2019 -2030
D) 2020 -2030
ANS-B
Q. रक्षा अधिग्रहण परिषद(DAC) ने टी-72 टैंक को के लिए 2300 करोड रुपए की लागत वाले 1000 इंजन खरीद को मंजूरी दे दी इनका निर्माण कौन करेगा
A) भारतीय रक्षा अनुसंधान केंद्र
B) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
D) इंडियन एयरोस्पेस लिमिटेड
ANS-B
Q. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा किस शहर में स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया 2018 का उद्घाटन किया गया है
A) नई दिल्ली
B) मुंबई
C) जयपुर
D) लखनऊ
ANS-C
0 comments:
Post a Comment