Q. हाल ही रेल मंत्रालय ने किसके साथ मिलकर रेल धरोहर डिजिटलीकरण योजना का शुभारंभ किया गया है
A) माइक्रोसॉफ्ट
B) याहू
C) गूगल
D) अमेजॉन
ANS-C
Q. हाल ही में संपन्न एशिया कप 2018 लगातार दूसरी बार भारत ने जीत लिया है जिस में मैन ऑफ द सीरीज किसे चुना गया है
A) शिखर धवन
B) दिनेश कार्तिक
C) रोहित शर्मा
D) विराट कोहली
ANS-A
Q. हाल ही विक्रम मिसरी को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है
A) अमेरिका
B) चीन
C) पाकिस्तान
D) नेपाल
ANS-B
Q. केंद्र सरकार ने किसे सीमा सुरक्षा बल (BSF)का नया महानिदेशक नियुक्त किया है
A) प्रहलाद चौरसिया
B) विवेक पाटील
C) अंकित तिवारी
D) रजनी मिश्रा
ANS-D
Q. महाराष्ट्र सरकार का प्रतिष्ठित लता मंगेशकर पुरस्कार 2018 किसे दिया गया है
A) श्रेया घोषाल
B) अनु मलिक
C) विजय पाटील
D) करण जोहर
ANS-C
Q. हाल ही एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस राज्य में पानी सप्लाई की व्यवस्था को सुधारने के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) तमिलनाडु
D) आंध्र प्रदेश
ANS-C
Q. हाल ही सिविल सोसायटी सेंटर(CCS) द्वारा जारी आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2018 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है
A) 112th
B) 98th
C) 96th
D) 94th
ANS-C
Q. हाल ही में किस दिन को हृदय दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 29 सितंबर
B) 27 सितंबर
C) 28 सितंबर
D) 26 सितंबर
ANS-A
Q. किसे सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है
A) एसएस देशवाल
B) शंभू दयाल
C) गगनजीत मिश्रा
D) हरविंदर सिंह
ANS-A
Q. भारत ने क्षय रोग (TB) के खत्म करने के लिए किस देश के साथ गठबंधन किया है
A) नेपाल
B) भूटान
C) अमेरिका
D) चीन
ANS-C
Q. निजी संस्थाओं को आधार डाटा प्राप्त करने की अनुमति देने वाली किस आईपीसी धारा को सुप्रीम कोर्ट ने समाप्त कर दिया है
A) धारा 58
B) धारा 56
C) धारा 57
D) धारा 55
ANS-C
Q. वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद(CSIR) द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2018 किसे दिया गया है
A) डॉक्टर थॉमस पुकाडील
B) अर्जुन सक्सैना
C) पवन मिश्रा
D) रोहित शर्मा
ANS-A
0 comments:
Post a Comment