28 SEPTEMBER 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम(UNEP) ने किसे चैंपियस ऑफ द अर्थ नामक पुरस्कार के लिए चुना है
A) नरेंद्र मोदी
B) इमैनुएल मैक्रोन
C) उपयुक्त दोनों
D) शी जिनपिंग
ANS-C
* 5 श्रेणी 1)लाइफटाइम अचीवमेंट 2)नीतिगत नेतृत्व 3)कार्यवाही व प्रेरणा 4)उधमिता विजन 5)विज्ञान एवं नवाचार

Q. हाल ही UNEP ने किस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उधमिता विजन श्रेणी में चैंपियस ऑफ अर्थ पुरस्कार से सम्मानित किया गया
A) बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट
B) कोची इंटरनेशनल एयरपोर्ट
C) इंदिरा गांधी एयरपोर्ट
D) छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट

ANS-B

Q. केंद्र सरकार ने दूरसंचार आयोग का नाम बदलकर क्या रख दिया है
A) सूचना प्रौद्योगिकी आयोग
B) संचार सूचना आयोग
C) डिजिटल संचार आयोग
D) भारत संचार आयोग

ANS-C

Q. स्टीफन लॉफवेन किस देश के प्रधानमंत्री हैं जिनको अविश्वास प्रस्ताव के वजह से अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा
A) नार्वे
B) स्वीडन
C) किर्गिस्तान
D) डेनमार्क

ANS-B

Q. हाल ही सरकार ने GSTN को 100% सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, सरकार के पास अब तक GSTN की कितना प्रतिशत हिस्सेदारी है
A) 48%
B) 49%
C) 50%
D) 51%

ANS-B

Q. हाल ही बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल- अस्त्र का पश्चिम बंगाल के कलाइकुंडा एयरपोर्ट से सफल परीक्षण किया गया है, इसका निर्माण किसने किया है
A) नासा
B) डीआरडीओ
C) इसरो
D) स्पेसएक्स

ANS-B

Q. हाल ही संपन्न जी-4 सदस्य देशों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया है
A) प्रधानमंत्री मोदी
B) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
C) सुषमा स्वराज
D) अरुण जेटली

ANS-C

Q. हाल ही वित्त मंत्रालय द्वारा जन धन दर्शक नामक मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया है इसका उद्देश्य क्या है
A) जनधन खाता खोलना
B) वित्तीय सहायता देना
C) वित्तीय सेवा केंद्रों की जानकारी देना
D) उपयुक्त सभी

ANS-C

Q. हाल ही किस दिन को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 25 सितंबर
B) 26 सितंबर
C) 27 सितंबर
D) 28 सितंबर

ANS-C

Q. हाल ही जारी टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में किस यूनिवर्सिटी को पहला रैंक मिली है
A)ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
B) IISc, बेंगलुरु
C) आईआईटी इंदौर
D) आईआईटी मुंबई

ANS-B

Q. किस देश को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(IMF) ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी लोन राशि उपलब्ध करवाई है
A) भारत
B) म्यानमार
C) अर्जेंटीना
D) चाइना

ANS-C

0 comments:

Post a Comment