31 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS

Q हाल ही में परियोजना नवलेखा किसके द्वारा लांच की गई है
A) Google
B) माइक्रोसॉफ्ट
C) Facebook
D) WhatsApp
ANS-A
Q. भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक में मध्यप्रदेश में सिंचाई नेटवर्क के विस्तार के लिए कितने ऋण हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) 275 मिलियन डॉलर
B) 325 मिलियन डॉलर
C) 375 मिलियन डॉलर
D) ढाई सौ मिलियन डॉलर
ANS-C
Q. हाल ही में मंत्रिमंडल द्वारा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की व्यापक योजना ओ- स्मार्ट (O-SMART) को मंजूरी दे दी है जिसकी कुल लागत राशि कितनी है
A) 1622 करोड़
B) 1623 करोड़
C) 1624 करोड़
D) 1617 करोड़
ANS-B
Q. हाल ही आरबीआई द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी रहने की संभावना जताई है
A) 7.3%
B) 7.4%
C) 7.5%
D) 7.6
ANS-B
Q. हाल ही भारत ने पशुपालन, डेयरी उद्योग व मत्स्य पालन के संबंध में किन देशों के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है
A) चीन -अफगानिस्तान
B) ब्रिटेन- आयरलैंड
C) म्यानमार -भूटान
D) श्रीलंका -नेपाल
ANS-B
Q. हाल ही में खबरों में रही कुटुंबाश्री क्या है
A) कर्नाटक का महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
B) MP का महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
C) केरल का महिला सशक्तिकरण एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य को अशांत इलाका घोषित करते हुए आफ्सपा(AFSPA) अधिनियम 1998 को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) असम
D) जम्मू कश्मीर
ANS-C
Q. हालगी आरबीआई द्वारा नोटबंदी के बाद जमा हुए 500 व 1000 के नोटों की पूरी जानकारी जारी की है जिस में कितने प्रतिशत नोट जमा हुए हैं
A) 98.4%
B) 99.4%
C) 99.3%
D) 99.9%
ANS-C
Q. किस देश में स्थित 11 वीं सदी के प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) कनाडा
B) श्रीलंका
C) कंबोडिया
D) म्यानमार
ANS-C
Q. हाल ही किस राज्य विधानसभा ने पुलिस (संशोधन) विधेयक 2018 पारित किया है जिसके तहत पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति समय सीमा 2 वर्ष से कम नहीं होगी
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) पंजाब
D) महाराष्ट्र
ANS-C
Q. कहां पर भारत की पहली अंतर्राज्जीय पवन ऊर्जा परियोजना की शुरुआत की गई है
A) राजस्थान
B)गुजरात
C) मध्य प्रदेश
D) आंध्र प्रदेश
ANS-B
Q. भारतीय रेलवे द्वारा देश में निर्मित पहला स्मार्ट कोच किस ट्रेन में स्थापित किया जाएगा
A) शताब्दी एक्सप्रेस
B) अरावली एक्सप्रेस
C) कैफियत एक्सप्रेस
D) देहरादून एक्सप्रेस
ANS-C
Q. किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई खेलों कि हेप्टेथलॉन स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीता है
A) कीर्ति कुमारी
B) अनामिका मजूमदार
C) स्वप्ना बर्मन
D) कल्पना मलिक
ANS-C

0 comments:

Post a Comment