Q हाल ही लोकसभा द्वारा लोक प्रतिनिधित्व (संशोधन ) विधेयक 2017 को मंजूरी दे दी है यह किस से संबंधित विधेयक है
A) बाल श्रम की रोकथाम
B) महिलाओं की सुरक्षा
C) प्रॉक्सी वोटिंग
D) मॉब लिंचिंग रोकथाम
A) बाल श्रम की रोकथाम
B) महिलाओं की सुरक्षा
C) प्रॉक्सी वोटिंग
D) मॉब लिंचिंग रोकथाम
ANS-C
Q. हाल ही में किस जगह पर दक्षिण नौसेना कमांड (SNC) द्वारा मदद नामक अभियान की शुरुआत की गई
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) केरल
D) तेलंगाना
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) केरल
D) तेलंगाना
ANS-C
Q. हाल ही भारत सरकार कितने देशों को मिलने वाली ई-वीजा सुविधा की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है
A) 107
B) 165
C) 170
D) 175
A) 107
B) 165
C) 170
D) 175
ANS-B
Q. SCO शांति मिशन अभ्यास 2018 कहां आयोजित किया जाएगा
A) जापान
B) भारत
C) चीन
D) रूस
A) जापान
B) भारत
C) चीन
D) रूस
ANS-C
Q. 13-19 अगस्त तक भारतीय सेना द्वारा चीन के लिए आयोजित सद्भावना यात्रा की अध्यक्षता कौन करेंगे
A] लेफ्टिनेंट अभय कृष्णा
B) लेफ्टिनेंट नारायण पटेल
C) लेफ्टिनेंट अशोक लवासा
D) इनमें से कोई नहीं
A] लेफ्टिनेंट अभय कृष्णा
B) लेफ्टिनेंट नारायण पटेल
C) लेफ्टिनेंट अशोक लवासा
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. भारत की पहली आदिवासी भाषा जिसे Wikipedia ने स्क्रिप्ट संस्करण में प्रयोग करना शुरू कर दिया है
A) संथाली
B) बोडो
C) डोगरी
D) इनमें से कोई नहीं
A) संथाली
B) बोडो
C) डोगरी
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. BBC हिस्ट्री मैगजीन द्वारा जारी टॉप 100 इतिहास रचने वाली महिलाओं की सूची में किसे पहला स्थान मिला है
A) मदर टेरेसा
B) इंदिरा गांधी
C) मेरी क्यूरी
D) मैरी कॉम
A) मदर टेरेसा
B) इंदिरा गांधी
C) मेरी क्यूरी
D) मैरी कॉम
ANS-D
Q. भारत-दक्षिण अफ्रीका के द्वारा जारी संयुक्त डाक टिकट पर किस भारतीय को अंकित किया गया है
A) सुभाष चंद्र बोस
B) महात्मा गांधी
C) दीनदयाल उपाध्याय
D) हजारीलाल
A) सुभाष चंद्र बोस
B) महात्मा गांधी
C) दीनदयाल उपाध्याय
D) हजारीलाल
ANS-C
Q. इनमें से कौनसी महिला क्रिकेटर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज क्रिकेटर बन गई
A) मिताली राज
B) अंजुम जैन
C) स्मृति मंधाना
D) हरमनप्रीत कौर
A) मिताली राज
B) अंजुम जैन
C) स्मृति मंधाना
D) हरमनप्रीत कौर
ANS-C
Q. हाल में किसने सिनेमाघरों में बाहरी खाने पीने का सामान ले जाने की इजाजत देती है
A) हाई कोर्ट
B) सुप्रीम कोर्ट
C) केंद्र सरकार
D) इनमें से कोई नहीं
A) हाई कोर्ट
B) सुप्रीम कोर्ट
C) केंद्र सरकार
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. आंखें स्किन आधारित प्रणाली का उपयोग कर लेन देन करने वाला भारत का पहला बैंक कौन सा बन गया है
A) SBBJ बैंक
B) Punjab National Bank
C) Axis Bank
D)ICICI बैंक
A) SBBJ बैंक
B) Punjab National Bank
C) Axis Bank
D)ICICI बैंक
ANS-C
0 comments:
Post a Comment