22 AUGUST 2018 CURRENT AFFAIRS

Q. हाल ही जल संसाधन मंत्रालय ने नदियों को आपस में जोड़ने संबंधित 15वीं बैठक मे 5 परियोजनाओं के क्रियान्वयन को मंजूरी दी है निम्न में से कौन सी इसमें शामिल
A) केन-बेतवा लिंक परियोजना
B) दमनगंगा-पिंजल लिंक परियोजना
C) गोदावरी-कावेरी लिंक परियोजना
D) तापी-नर्मदा लिंक परियोजना
E) पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक परियोजना
D) उपयुक्त सभी
ANS-D
Q. हाल ही में किस भारतीय अंतरिक्ष यान द्वारा चंद्रमा पर जमे हुए बर्फ का पता लगाया गया है
A) अपोलो-11
B) ईगल
C) चंद्रयान-1
D) मंगलयान
ANS-C
Q. कोरल ( मूंगा )नामक जीव को बचाने के लिए विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम 3D चट्टान कहां स्थापित की गई है
A) मालदीव
B) दमन दीप
C) निकोबार दीप
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. किसे छत्तीसगढ़ का नया मुख्य लोकायुक्त नियुक्त किया गया है
A) विनोद भाटिया
B) T.P शर्मा
C) विश्वनाथ आनंद
D) विजय गोखले
ANS-B
Q. भारत और किस देश के बीच में एलांग शक्ती नामक संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हुआ है
A) इंडोनेशिया
B) मलेशिया
C) जापान
D) श्रीलंका
ANS-B
Q. हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने किसे मौलिक अधिकार का हिस्सा बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को एक जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया
A) शिक्षा
B) खेल
C) कला
D) उपयुक्त सभी
ANS-B
Q. निम्न में से किसने AI क्लाउड फोर इंडिया नामक तकनीक को लॉन्च करने के लिए अलीबाबा के साथ समझौता किया है
A) एयरटेल पेमेंट बैंक
B) फ्लिपकार्ट
C) Paytm
D) अमेज़न
ANS-C
Q. INS खंजर ने किस देश का दौरा हाल ही में पूरा किया है
A) श्रीलंका
B) म्यानमार
C) भूटान
D) नेपाल
ANS-B
Q. संजीव राजपूत ने 21 अगस्त को 18 वे एशियाई खेलों में रजत पदक जीता है यह किस खेल से संबंधित है
A) राइफल शूटिंग
B) स्विमिंग
C) मुक्केबाजी
D) कुश्ती
ANS-A
Q. 21 अगस्त को 18 वे एशियाई खेल मैं सौरव चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता है यह किस खेल से संबंधित है
A) कबड्डी
B) कुश्ती
C) पिस्टल शूटिंग
D) मुक्केबाजी
ANS-C
Q. 21 अगस्त को इस्मत चुगताई की 107 वी जयंती पर गूगल डूडल द्वारा याद किया गया है यह किस क्षेत्र से संबंधित है
A) लेखिका
B) कलाकार
C) चित्रकार
D) साहित्यकार
ANS-A
Q. एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला पहलवान कौन बन गई है
A) विनेश फोगाट
B) बबीता फोगाट
C) साक्षी मलिक
D) गीतिका जाखड़
ANS-A
Q. केरल को किस देश ने बाढ़ राहत के लिए 700 करोड रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की
A) चीन
B) अमेरिका
C) UAE
D) कुवैत
ANS-C
Q. किस देश की मुद्रा में भारी गिरावट के कारण विश्व की सभी देशों की मुद्रा के मूल्य में बड़ा बदलाव हुआ
A) तुर्की
B) अफगानिस्तान
C) कजाकिस्तान
D) जापान
ANS-A

Related Posts:

  • 14 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS Q.1 हाल ही में विश्व मामलों की भारतीय परिषद(ICWA) के नए महानिदेशक(DG) किसे नियुक्त किया गया हैA) डॉ. पी एस राघवनB) R.K नरसिंभाC) विनोद शास्त्रीD) डॉ T.S राघवन ANS-D Q.2 हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पहला 3D व रंगीन… Read More
  • 18 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS Q.1 हाल ही खबरों में रहा डायन प्रताड़ना(संरक्षण ) विधेयक 2015 के संबंध में कौन से कथन सही है1) इसमें अपराधी IPC 302 के तहत दंडित होगा2) यह असम राज्य मैं लागू होने वाला नया कानून है3) इस कानून का उद्देश्य अंधविश्वास खत्म करन… Read More
  • 16 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS Q.1 हाल ही में खबरों में रहा विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) के संबंध में कौन सा कथन सत्य है1) भारत इसका नया उपाध्यक्ष( एशिया क्षेत्र का) बना है2) WCO कुल 6 क्षेत्रों में विभाजित है3) भारत जून 2020 तक इस पद पर रहेगा4) 1 & … Read More
  • 17 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS Q. किस राज्य के द्वारा आई एम नॉट अफ्रेड ऑफ इंग्लिश नामक अभियान की शुरुआत की गई हैA) राजस्थानB) गुजरातC) हरियाणाD) कर्नाटक ANS-C Q हाल ही में किस के द्वारा आई-मंडी(iMandi) नामक मोबाइल एप की शुरुआत की गई हैA) कृषि मंत्रालयB… Read More
  • 15 JULY 2018 CURRENT AFFAIRS Q.1 हाल ही में किसके द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018(SSG-2018) का शुभारंभ किया गया हैA) पर्यावरण मंत्रालयB) गृह मंत्रालयC) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालयD) रक्षा मंत्रालय ANS-C Q.2 हाल ही वित्त मंत्रालय ने किस देश के बै… Read More

0 comments:

Post a Comment